बिहार: सीतामढ़ी जेल की महिला कक्षपाल प्रेमी से शादी कर लापता, दांव पर लगी नौकरी

पटना: सीतामढ़ी जेल की महिला कांस्टेबल (कक्षपाल) अपने प्रेमी से शादी कर लापता हो गया है. बिना सूचना के गायब होकर वह अपनी नौकरी भी दांव पर लगा दी है. महिला कक्षपाल के गायह होन की सूचना डुमरा पुलिस स्टेशन में दे दी गयी है. महिला के फैमिली वाले परेशान हैं. सीतामढी में इस प्यार कहानी की हर जुबान पर चर्चा है. सीतामढी जेल की एक महिला कक्षपाल रानी (काल्पनिक नाम) अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. घर वालों को उसकी लव मैरिज पसंद नहीं थी. घर वाले उसे प्रेमी को छोड़ अपनी बिरादरी में शादी का दबाव दे रहे थे. कक्षपाल ने घर वालों से प्रेशर के बावजूद अपने प्रेमी से शादी कर ली. शादी के बाद से वह जे कैंपस से लापता है. रानी के शादी का पता चलते ही परिवारवालों ने जेल अधीक्षक को फोन कर कहा कि वे उसे निलंबित करें या छोड़ दें. घर वाले रानी को जबरन अपने साथ ले जाना चाहते थे. जेल अधीक्षक मिथिलेश कुमार खुद महिला कक्षपाल के बैरक में जाकर मिले. महिला कक्षपाल काफी परेशान लग रही थी. महिला कक्षपाल ने बैरक में जेल अधीक्षक से पहले छुट्टी की मांग की. समझाने पर कहा कि अब वह नौकरी नहीं करना चाहती है. जेल अधीक्षक ने खुद जेल आईजी से बात की. कक्षपाल से आईजी की भी बात करायी. जेल अधीक्षक ने महिला कक्षपाल रानी को समझा-बुझाकर शांत कराया. जेल अधीक्षक ने दूसरे दिन सुबह में मामले का समाधान करने की बात कही. रानी सुबह से बैरेक से गायब हो गयी. जेल से डुमरा पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर महिला कक्षपाल के लापता होने की जानकारी दी गयी है. रानी जेल के सरकारी आवास में अन्य साथियों के साथ रहती थी. वह 14 अप्रैल को जेल अधीक्षक से सपेशळ लीव लेकर ऑफिस से चली गयी. जेल अधीक्षक को बाद में अन्य महिला कक्षपाल ने जानकारी दी रानी नालंदा जिले के कुसेता गांव निवासी शैलेंद्र कुमार से शादी करने गयी है. रानी शादी करने के बाद दूसरे दिन वह वापस लौट कर आ गयी. जेल अधीक्षक ने बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति से कार्यालय से गायब होने को लेकर रानी से शो कॉज भी पूछा था. रानी ने शो कॉज के जबाव में कहा था कि यहां नयी होने के कारण उसे नियम का पता नहीं था, उसे माफ कर दिया जाये, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. जेल अधीक्षक ने रानी को चेतावनी देकर ड्यूटी करने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद फिर रानी बिना सूचना के गायब ही हो गयी है. बिना सूचना के गायब होकर रानी अपनी नौकरी दांव पर लगा दी है. प्रेमी को पाने के लिए नौकरी दांव पर लगाना व घरवालों को छोड़ देने की महिला कक्षपाल की इस प्यार की चारों ओर चर्चा हो रही है.