बिहार: पटना में मेयर के बेटे ने वार्ड काउंसलर को आंख मारी, एफआइआर दर्ज, CM से करेंगी

पटना: पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर वार्ड काउंसलर पिंकी देवी ने अभद्रता और आंख मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मामले की कंपलेन सीएम नीतीश कुमार से करेगी. सीएम मामले में संज्ञान लें ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो सके. मामले को म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में कई गुटों में बंट चुके पार्षदों की आपसी लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है. पिंकी देवी ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेशन की बैठक के दौरान शिशिर कुमार ने उन्हें आंख मारी और अभद्र इशारा किया. पिंकी ने मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर कदमकुआं पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी कंपलेन में जान से मारने धमकी और छेड़खानी का आरोप लगाया है. पिंकी देवी ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो महिला आयोग भी जायेंगी. क्या है मामला म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन बोर्ड की मंगलवार की बैठक में अफसरशाही और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. वार्ड 21 की महिला पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर आंख मारने और गंदे इशारा करने का आरोप लगाया तो हंगामा और बढ़ गया. बीच-बचाव करने आये वार्ड 48 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी और वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता भी महिला पार्षद से भिड़ गये. मारपीट की स्थिति बन गयी. अन्य पार्षदों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति कंट्रोल किया. महिला पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर पुत्र शिशिर पर दो बार आंख मारने व गंदे इशारा करने जबकि वार्ड 48 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी और वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता के खिलाफ मारपीट और गाली देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बांकीपुर अंचल सभागार में बुलाई गई बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी मेयर सीता साहू के पास पहुंचीं. पार्षद ने मेयर के बेटे शिशिर पर आंख मारने और गंदा इशारा करने का आरोप लगाया. शिशिर उस समय सभागार में ही खाना खान रहे थे. शिशिर खाना छोड़ पिंकी कुमारी के पास पहुंचे. दोनों के बीच बहसा -बहसी होने लगी. मामला बिगड़ते देख वहां मौजूद लोगों ने शिशिर को वहां से हटा दिया. इसी बीच वार्ड 48 के पार्षद और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी वहां पहुंचे और पिंकी कुमारी के आरोप को निराधार बताने लगे. इस पर महिला पार्षद ने कहा कि वे मेयर से शिकायत करने आई हैं. वे बीच में बोलने वाले कौन हैं? चुप रहें. इंद्रदीप चंद्रवंशी गुस्से में पार्षद पिंकी कुमारी की और बढ़े मगर वहां मौजूद अन्य पार्षदों ने उनका हाथ पकड़ वहां से ले गये. आवाज उठाने पर की गंदी हरकत : पिंकी पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि उन्होंने जब भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दे को लेकर बोर्ड की बैठक में अपनी आवाज बुलंद की तो बौखलाकर मेयर पुत्र ने ऐसी गंदी हरकत की. पार्षद सतीश गुप्ता और इंद्रदीप चंद्रवंशी भी गाली दी और गलत तरीके से उनका हाथ पकड़ा. साजिश की जा रही है: मेयर पुत्र मेयर के बेटे शिशिर ने महिला पार्षद के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. सशक्त स्थायी समिति से हटाने के बाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. स्थायी समिति से हटाने के बाद प्रतिशोध में वे ऐसा कर रही हैं.