बिहार: ललन सिंह को बनाया गया जेडीयू संसदीय दल का नेता, बैद्यनाथ महतो को उपनेता का दायित्‍व

[caption id="attachment_34166" align="alignnone" width="300"] ललन सिंह[/caption] पटना: बिहार के सीएम व JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के पदाधिकारियों का चयन कर दिया है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है. बैद्यनाथ प्रसाद महतो (फाइल फोटो). बैद्यनाथ प्रसाद महतो को लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के का उपनेता व सुपौल से जीते दिलेश्वर कामैत का संसदीय दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को पराजित कर एमपी बने हैं. नीलम देवी मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की पत्नी हैं.