बिहार: लालू लाल तेज प्रताप ने अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ मोरचा खोला, फेसबुक पर पोस्ट कर झूठा, गिरगिट व नौटंकीबाज बोला, कहा: कोई वोट मत देना

पटना: बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवे के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर व सारण से आरजेडी कंडिडेट चंद्रिका राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेज प्रताप यादव ने सारण की जनता से चंद्रिका राय को वोट न देने की अपील की है.तेज प्रताप के अनुज तेजस्वी यादव कीन दिनों तक सारण में चंद्रिका राय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है. तेजप्रताप ने अपने फेसबुक पर किया पोस्ट: चंद्रिका राय बहुरुपिया है, उसे वोट ना दें [caption id="attachment_32338" align="alignleft" width="179"] तेज प्रताप[/caption] [caption id="attachment_32337" align="aligncenter" width="188"] चंद्रिका राय[/caption] तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सारण की महान जनता राजद की इस परम्परागत सीट से किसी बाहर व्यक्ति को जो उनके परिवार का सदस्य नहीं है, उसे अपना कीमती वोट न दें, "सारण की महान जनता से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें, यह सीट मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी की रही है। इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें. यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है, यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूं कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें." चंद्रिका राय ने ऐश्वर्या और तेजप्रताप के संबंध सुधर जाने की बात कही थी चंद्रिका राय ने बुधवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि परिवारिक विवाद का चुनाव पर कोई असर नही पड़ने वाला है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच मामला सुलझ जायेगा. चंद्रिका राय ने कहा था कि तेज प्रताप ने जो बयान दिया था वो एक अप्रैल को दिया था और लोग समझ सकते हैं वह दिन कौन सा दिन था? उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने लोगों को अप्रैल फूल बनाया है. चंद्रिका राय ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया चलती है आशा हमेशा रहती है उम्मीद तो है कि उनकी बेटी ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव के संबंध सुधरेंगे. चंद्रिका के बयान के बाद तेजप्रताप ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर चंद्रिका राय के दावों का खंडन किया था. तेज प्रताप ने कहा था कि वह पत्नी से तालाक के मुद्दे पर आज भी अडिग हैं, लेकिन श्री राय लोगों को भ्रम में डलकर वोट हासिल करना चाह रहे हैं. चंद्रिका राय के इस बयान के बाद से ही तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.हलांकि तेज प्रताप ने चंद्रिका राय को जब सारण का उम्मीदवार बनाया गया उस समय भी विरोध किया था. तेज ने कहा था कि वो चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी के मात्र एक साल के अंदर तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हम ही हैं बिहार के दूसरे लालू यादव: Tej Pratap राजद ने जहानाबाद से गलत प्रत्याशी चुन लिया है सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे? [caption id="attachment_32309" align="alignnone" width="300"] जहानाबाद में लालू-राबड़ी मोरचा के कैंडिडेट चन्द्रप्रकाश के लिए चुनावी सभा में.[/caption] जहानाबाद: तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे बिहार के दूसरे लालू यादव है. वो लालू के खून हैं।लालू जी के नहीं रहने से महागठबंधन उतना मजबूत नहीं है.लालू प्रसाद के आदर्शों पर चलते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का मेरा प्रयास जारी रहेगा. गरीबों को सहारा देने के लिए हमारे पिता बिना किसी से समझौता किए लड़ाई लड़ते रहे उसी का परिणाम है कि उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. लालू जी तो एक दिन में 10 से 12 सभाएं करते थे लेकिन बहुत से लोग दो चार सभा करके ही लरूआ जाते हैं. तेज प्रताप जहानाबाद के मखदुमपुर हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप ही लोगों की मांग पर मैंने इन्हें उम्मीदवार बनाया है. आपलोग इन्हें जीताएं. उन्होंने एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया है, जो जहानाबाद का विकास करेगा. उन्होंने राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि लंबे दिनों से यहां के लोग स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे. यहां के लोगों की मांग पर ही मैंने इन्हें प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश युवा हैं. वे विकास का काम करेंगे.यहां वैसे व्यक्ति को राजद का प्रत्याशी बनाया गया है जो लगातार चुनाव हारते रहे हैं. उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार समाज में नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जब हम दोनों भाई राज्य सरकार में मंत्री थे तो बिहार में तेजी से विकास हो रहा था. अब बिहार का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है.