पटना: बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार मिला,कृषि विज्ञान केंद्र सबौर को सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान अवार्ड

पटना: बिहार को कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार और कई तरह की योजनाएं लागू करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने नई दिल्ली में गुरुवार को होटल ताज पैलेस में यह पुरस्कार बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को दिया. केरल के राज्यपाल की अध्यक्षता वाली लीडरशिप पुरस्कार समिति ने इस पुरस्कार के लिए बिहार को चुना है. एग्र्रीकल्चर टुडे ग्र्रुप वर्ष 2008 में ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी. पुरस्कार समारोह में बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार एवं बामेती के निदेशक डॉ. जीतेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार को यह पुरस्कार रोडमैप बनाकर कृषि का व्यापक विकास एवं राज्य सरकार के किए गए कार्यों के लिए दिया गया है. कृषि विकास के क्षेत्र में किसानों के बैंक खाते में अनुदान का सीधा भुगतान, जैविक कॉरिडोर की स्थापना, कृषि प्रसार तंत्र को प्रभावी बनाने के लिए किसान चौपालों का आयोजन, कृषि अनुसंधान एवं कृषि शिक्षा के विकास के लिए नये विश्वविद्यालय एवं कालेजों की स्थापना ने बिहार को दूसरे राज्यों से अलग किया.बिहार कृषि विश्वविद्यालय को यूट्यूब की तरफ से क्रिएटिविटी अवार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र सबौर को राष्ट्रीय स्तर पर 2019 का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान का पुरस्कार तथा रोहतास को क्षेत्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान का पुरस्कार मिला है. इससे पता चलता है कि राज्य में कृषि के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है.