बिहार: मर्डर की सुपारी वाला वायरल ऑडियो का सैंपल एमएलए अनंत सिंह की आवाज से हुई मैच पुलिस ने कोर्ट में सौंपी एफएसएल रिपोर्ट

कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई की मर्डर की प्लानिंग बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, हत्‍या की पटना: कुख्यात भोला सिंह व उसके भाई की मर्डर की सुपारी संबंधित वायरल ऑडियो का सैंपल मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की आवाज से मैच कर गयी है. वायरल हुए एक ऑडियो की फोरेंसिक जांच में यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने ऑडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में सौंपी है. साइंटिफिक एवीडेंस मिलने से बाहुबली की मुश्किलें बढ़ गयी है.अनंत सिंह के प्रतिनिधि श्रवण कुमार उर्फ बंटू सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि वॉयस रिपोर्ट फर्जी है. पंडारक पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गुरुवार को बाढ न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र की अदालत में एमएलए अनंत सिंह के वॉयस सैंपल की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की.कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे को खोलकर जांच रिपोर्ट देखा तो एमएलए का वॉयस सैंपल वायरल ऑडियो से मैच मिला. पुलिस अब इस मामले में एमएलए अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वायरल ऑडियो की वॉयस सैंपल जांच में 20 शब्द मैच एमएलए का वॉयस सैंपल वायरल ऑडियो के बीस शब्दों से मैच हुआ है.मैच हुए शब्दों में छप्पन, बुतरु, बैरलवा, सिक्सर, सिस्टमा, फायदा, आधा घंटा, घोड़ा जे, अदमिया, सौ परसेन, मोबइलवा, एक्टिव,मुखिया,बिहने, भेजब,एकदम,बरियार,गोली भी,सांझ के,कुल के मंगा,होशियार,अपने कर, गोलिया,कैले रह. क्या था मामला पंडारक उग्र भीड़ ने 14 जुलाई को तीन बदमाशों को आर्म्स के साथ धर दबोचा था. पटना के बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत चकारम निवासी गोलू कुमार, दुजरा निवासी मो. छोटू और मैनपुरा निवासी छोटू उर्फ राजवीर को पंडाारक पुलिस को सौंप दिया गया था. पुलिस को इनके पास से लोडेड पिस्तौल मिली थी. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया था कि मोकामा एमएलए अनंत सिंह के इशारे पर भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की मडर्र करने की साजिश रची गई थी.वे मडर्र करने जा रहे थे. अनंत सिंह के करीबी विकास सिंह और लल्लू मुखिया लगातार इनसे संपर्क कर रहे थे.दोनों की मडर्र के बाद शूटरों को फरार करने की जिम्मेदारी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव को सौंपी गई थी.पुलिस ने उनके पास से आधा दर्जन मोबाइल बरामद किये थे. इसमें एक ऑडियो क्लिप भी मिला था. पंडारक पुलिस स्टेशन में केस दजर् की गयी. फर्जी है जांच रिपोर्टः विधायक के प्रतिनिधि अनंत सिंह के प्रतिनिधि श्रवण कुमार उर्फ बंटू सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि वॉयस रिपोर्ट फर्जी है. उन्होंने कहा कि मीडिया को पुलिस अफसरों ने जानकारी दी थी कि वॉयस सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया है.पुलिस ने जो रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है वह पटना की है. हैदराबाद वाली रिपोर्ट कहां है? उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि एमएलए को फंसाने के लिए ऐसा किया गया है. बंटू सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सबूत के दौरान एक वीडियो दिया, जिसमें विवेका पहलवान के घर में उनके लोग एके 47 लहराते दिखे, लेकिन अभी तक इसमें विवेका पहलवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बंटू ने कहा कि वे फिर शनिवार को ऐसा ऑडियो और वीडियो लोगों के सामने जारी करेंगे कि कई सफेदपोशों के चेहरे से नकाब उतर जायेगा.उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. घर से एके-47 व ग्रैनेड बरामदगी मामले में बेउर जेल में बंद हैं अनंत एमएलए अनंत सिंह बाढ़ के लदमा गांव स्थित पुश्तैनी घर से 16 अगस्त को एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी के केस में अनंत सिंह बेउर जेल में बंद हैं. पुलिस मामले में उन्हें दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. एके-47 के केस को पटना लाने की तैयारी एमएलए अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से एके-47 और दो हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले की बाढ़ कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बाढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज इस केस को पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में लाया जा सकता है. पुलिस इसकी तैयारी शुरू कर दी है.