बिहार: भागलपुर में चार कुत्तों ने अपनी जान देकर जहरीले कोबरा से मालिक व फैमिली की जान बचायी

  • डॉक्टर के घर में थे चार पालतू कुत्ते
  • चारों ने रात को एक कोबरा सांप को घर में घुसने से रोका
  • चारों को कोबरा ने डंस लिया पर पीछे नहीं हटे
  • कोबरा को भी मार डाला
  • कोबरा के डंसने से चारों की गयी जान
  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
भागलपुर: बिहार के भागलपुर टाउन में चार पालतू कुत्तों ने मालिक और उनकी फैमिली को जहरीले कोबरा से बचाने में अपनी जान गंवा दी. कुत्तों ने कोबरा को भी मार डाला. इस तरह कोबरा घर में नहीं प्रवेश कर सके. रात की यह घटना घर के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. भागलपुर मायागंज हॉस्पीटल के डॉक्टर साहेबगंज कॉलोनी निवासी डॉ. पूनम मोसेस ने अपने घर में चार कुत्ते रैक्स और उसके तीन बच्चों ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो को पाल रखे थे. बकौल डॉ. पूनम मंगलवार रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे. काफी देर तक सभी भौंकतें रहे. लगातार कुत्तों के भौकने की आवज कम नहीं हुआ तो वह कमरे से बाहर जाकर देखा. चारों कुत्ते एक सांप से लड़ रहगे थे. कुत्ते व सांप घायल हो गये थे. कुछ देर में तीन कुत्तों की मौत हो गयी. एक कुत्ता लगातार सांप से जूझता रहा. कुत्ते ने सांप को मार डाला और खुद भी दम तोड़ दिया. सांप के डंसने से चारों कुत्तों की मौत हो गयी कुत्तों ने अपने मरने से पहले सांप को मार घर के अंदर नहीं जाने दिया और अपनी मालिक की जान बचा लिया. सभी कुत्ते बचपन से ही घर में पले-बढे़ हुए थे. कुत्तों के शवों को घर की चारदीवारी में ही दफना दिया गया है. कुत्तों की मौत पर पूरी फैमिली सदमे में है. भागलपुर में चारों कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की चर्चा हो रही है. सांप के जहर से मरे चारों कुत्ते डॉक्टर पूनम के भाई बॉबी का कहना है कि घर के बाहर आधी रात बाद रैक्स, ब्लैकी, क्यूटी, बिंगों और दो अन्य पालतू कुत्ते बहुत भौंक रहे थे.डॉक्टर व उनके भाई कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि चारों एक कोबरा सांप के साथ जूझ रहे थे. चारों ने मिलकर सांप को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो कुछ देर बाद सांप के पास ही गिर गये. रैक्स सांप से जूझता रहा और कुछ देर में उसने सांप को मार डाला. रैक्स भी लड़खड़ा कर गिर पड़ा. दो कुत्ते बच गये. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कुत्तों ने कोबरा के घर नहीं घुसने दिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आधी रात बाद एक कोबरा अंदर घर में प्रवेश करना चाह रहा था. घर के बाहर कैंपस के अंदर रात में कुत्ते की नजर कोबरा पर पड़ गयी. एक-एक कर कुत्ते कोबरा से उलझ गयें. कुत्ते ने सांप को जब तक मार नहीं दिया तब तक लड़ते रहे. बॉबी का कहना है कि उस समय घर में वे उनकी पत्नी, बेटी शेरोन और उनकी बहन थी. बकौल बॉबी पग नस्ल के रैक्स नाम के कुत्ते को वे ढाई साल पहले लाये थे. ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो उसी के बच्चे थे वे चारों कैंपस में ही पले बढ़े थे.