बिहार: कुत्ते ने निभायी वफादारी, जहरीले सांप से मालिक व परिजनों को बचाया, सांप को मार डाला और खुद भी मर गया

  • कुत्ते ने इस तरह निभायी वफादारी, देखकर मालिक के साथ रो पड़े पड़ोसी भी
  • जहरीले सांप को मारकर खुद भी मर गया.
सीवान: सीवान जिले के महाराजगंज में एक कुत्ते ने रात में मालिक के घर में घुसे जहरीले सांप से लड़ते-लड़ते सांप को भी मार डाला और खुद भी मर गया. कुत्ते ने अपनी वफादारी की मिसाल कायम करते हुए जहरीले सांप से मालिक और उसके परिवार की जान बचा ली.कुत्ते की इस वफादारी को देख मालिक ही नहीं लोकल लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे. घर के लोग अगले दिन सुबह जब घर के सभी लोग जागे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे के बाहर उनका कुत्ता मरा पड़ा था. एक जहरीला सांप भी मरा पड़ा था और जमीन पर खून के छींटे पड़े थे. महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामत में निजाम निवासी मुकेश पांडेय के इस त्ते ने वफादारी की मिसाल कायम की है. पांडेय के घर के सभी लोग रात में खाना खाकर सो रहे थे. एक जहरीला सांप कहीं से दरवाजे के पास आकर घर में घुसने की कोशिश करने लगा.दरवाजे के बाहर सो रहे पालतू कुत्ते की नजर सांप पर पड़ी तो वह सांप पर टूट पड़ा. कुत्ते और सांप के बीच लड़ाई शुरू हो गई. कुत्ता ने मालिक के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए सांप से तब तक लड़ा जब तक उसने अपनी जान ना गंवा दी. कुत्ते ने अपनी जान देने से पहले सांप को भी मार डाला और अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचा ली. घर के लोग सुबह जगे तो अपने कुत्ते की मौत देखकर रो पड़े. पांडेय के दरवाजे के पास जो भी गुजर रहा था वह कुत्ते की कहानी कहानी जानने को रुक जाता था.