बिहार: गोपालगंज में चीफ इंजीनियर ने 15 लाख घूस नहीं देने पर कंट्रेक्टर को जिंदा जलाया

गोपालगंज:गोपालगंज में गंडक नहर परियोजना के चीफ इंजीनियर (मुख्य अभियंता) मुरलीधर राम ने 15 लाख रुपये घूस नहीं देने पर कंट्रेक्टर रामाशंकर सिंह को जलाकर मार डाला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई.कंट्रेक्टर के घर में कोहराम मचा हुआ है.चीफ इंजीनियर फरार हो गया है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. कंट्रेक्टर को टाउन के स्टेशन रोड स्थित गंडक नहर परियोजना के कैंपस स्थित चीफ इंजीनियर (मुख्य अभियंता) के आवास में केरोसिन में नहलाकर जला दिया गया.गोरखपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.कंट्रेक्टर के पुत्र ने आरोप लगाया है कि 60 लाख रुपये के पेमेंट के लिए चीफ इंजीनियर में 15 लाख रुपये घूस मांग रहे थे.घूस नहीं देने पर जला दिया गया है. कंट्रेक्टर के के शोर मचाने पर लोग पहुंचे कंट्रेक्टर रामाशंकर सिंह गुरुवार की दोपहर अपने कुछ करीबी के साथ वर्क के पमेंट कराने के सिलसिले में चीफ इंजीनियर के आवास पर उनसे मिलने गये.पेमेंट को लेकर कंट्रेक्टर के चीफ इंजीनियर की बहस होने लगी.बकझक होने लगा. चीफ इंजीनियर ने कंट्रेक्टर के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी.कंट्रेक्टर के चीखने की आवास सुनकर आवास के बाहर मौजूद उनके करीबी अंदर पहुंच जबरन निकाल कर सदर अस्पताल ले गये.कंट्रेक्टर की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. मौका पाकर चीफ इंजीनियर व आवास पर मौजूद कर्मी आवास व गेट पर ताला बंद कर फरार हो गये.घर की चहारदीवारी फांद कर कंट्रेक्टर के करीबी उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. ड्राइंग रूम से गैलन बरामद एसपी राशिद जमां,एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की. पुलिस ने चीफ इंजीनियर के आवास के ड्राइंग रूम से एक गैलन बरामद किया है.कंट्रेक्टर के पुत्र राणा सिंह ने कहा है कि गंडक परियोजना परिसर में 2.25 करोड़ की लागत से एक भवन का निर्माण कराया गया है.काम का 60 लाख रुपये भुगतान बकाया था.भुगतान के लिए सिंह लंबे समय से पिता गंडक परियोजना के मुख्य अभियंता मुरलीधर राम के कार्यालय तथा आवास का चक्कर लगा रहे थे.इंजीनियर 15 लाख रुपये घूस मांग रहे थे. घूस नहीं देने पर जला दिया है.