बिहार: बाहुबली MLA अनंत सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर, समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला किया, बाल-बाल बचीं ASP लिपि सिंह

पटना: पुलिस पांच दिनों से बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को खोज रही है. घर से एके 47 और हैंडग्रेनेड बरामदगी मामले कोर्ट से गिरफ्तारी वांरट जारी होने के बाद बी अनंत सिंह फरार चल रहरे हैं. अनंत सिंह के सहयोगी लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए जा रही पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने जमकर पथराव किया. पथराव में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह बाल-बाल बच गयी. मोकामा पुलिस ने लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव को पकड़ी है. पुलिस उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर लल्लू मुखिया को गिरफ्तार करने जा रही थी. आरोप है कि । इसी दौरान अनंत सिंह के समर्थकों व मुखिया के सहयोगियों ने मोकामा में पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया.पथराव में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. [caption id="attachment_37381" align="alignnone" width="300"] मोकामा में पुलिस टीम पर अनंत समर्थकों का हमला.[/caption] अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा पुलिस की गाड़ी का पंडारक से ही पीछा किया जा रहा था. कई गाड़ियां और दर्जनों बाइकर्स पुलिस की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. मोकामा में एक सुनसान जगह पर पुलिस की गाड़ियों को रोक कर जवानों के साथ हाथापाई भी की गई. भीड़ ने पुलिस कस्टडी से रणवीर यादव को छुड़ाने की कोशिश भी की. पुलिस रणवीर यादव और लल्लू मुखिया के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची थी. रणवीर यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. रणवीर से पंडारक पुलिस स्टेशन में पूछताछ की और पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर उसे लेकर लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलसि टीम लखीसराय की ओर जा रही थी. मुखिया के सहयोगियों ने इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. बाढ़ कोर्ट ने मंगलवार को ही एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी मामले में मोकामा एमएलए अनंत सिंह के खिलाफ ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. पंडारक पुलिस को अनंत के करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर के घर की कुर्की जब्ती करने का आदेश भी कोर्ट से मिल गयी थी. पुलिस लल्लू के घर कुर्की करने पहुंची तो उसके भाई रणवीर ने सरेंडर कर दिया.पुलिस मंगलवार की रात साढ़े दस बजे रणवीर को बाढ़ लेकर मोकामा जा रही थी. मोकामा थाना चौक के पास रणवीर के गुर्गों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में बैठे रणवीर का हाथ खींचकर बदमाश उसे अपनी गाड़ी में बैठाने लगे. पुलिस के हथियार भी छीनने की कोशिश की लेकिन पुलिस को आक्रामक देख लल्लू के गुर्गे एक सिपाही के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकले. इस दौरान आधा दर्जन पुलिस वाले जख्मी हो गये. इसके बाद बाढ़ एएसपी लिपि सिंह भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस देर रात रणवीर को गुप्त स्थान पर रख दिया. पथराव में एएसपी लिपि सिंह बाल बाल बच गईं, पर कई पुलिस गाड़ियों के शीशे टूट गये. कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.पथराव के बाद पुलिस संदेह के आधार पर 13 लोगों को हिरसात में लिया है.छह बाइक और छह गाड़ियां भी जब्त की गईं हैं. अनंत सिंह का खौफ से भयभीत एक्स IPS अमिताभ दास ने जान को खतरा बता मांगी पुलिस सुरक्षा [caption id="attachment_37380" align="alignnone" width="300"] एक्स आइपीएस अमिताभ दास(फाइल फोटो).[/caption] पटना: बिहार के एक्स आइपीएस अफसर अमिताभ दास लदमा स्थित बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की घर से एके 47व हैंड ग्रेनेड बरामदगी से भयभीत है. एक्स आइपीएस ने मामले में फरार चल रहे बाहुबली एमएलए अनंत सिंह से खुद की जान का खतरा बताते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से सुरक्षा की गुहार लगाई है. श्री दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के लिए दो गोरखा जवानों की मांग की है. अमिताभ दास ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को भेजे गए पत्र में लिखा है कि एमएलए अनंत सिंह सुपारी देकर मेरी हत्या करवा सकते हैं.श्री दास ने इसके लिए अपने गोपनीय पत्र का हवाला देकर कहा है उन्होंने वर्ष 2009 में बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश को एमएलए के घर में आधुनिक आर्म्स का जखीरा होने की जानकारी दी थी. श्री दास ने डीजीपी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वर्ष 2009 की पांच मार्च को मैंने एमएलए विधायक अनंत सिंह के बारे में सूचना दी थी कि एमएलए के लदमा (बाढ़ ) स्थित आवास में एके 47, एके 56 और लाइट मशीनगन सहित अवैध हथियारों का जखीरा है. इस सूचना के बाद 16 अगस्त 2019 को पूरे 10 वर्ष बाद माननीय एमएलए के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर एके 47 बरामद किया गया और मेरी सूचना पुष्ट हुई. उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि मुझे सूचना मिली है कि माननीय एमएलए मेरी हत्या कराने का षडयंत्र रच रहे हैं.उनके गुर्गों को सुपारी दी जा चुकी है, इसीलिए मुझे तत्काल BMP-1 से दो गोरखा अंगरक्षक उपलब्ध करायी जाये. मेरे साथ यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो सारी जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय की होगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 16 अगस्त को एमएलए अनंत सिंह के नदावां गांव स्थित पैतृक घर पर रेड में पुलिस को एके-47 और दो हैंड ग्रेनेड मिले थे. इसके बाद से एमएलए फरार हैं.