Bihar: अस्थावां JDU एमएलए ने डॉक्टरों को कहा जूते मारेंगे, दबंगई व गुस्सा देख हाथ जोड़े रहे डॉक्टर

नालन्दा: बिहार में नालदा जिले के अस्थावां एमएलए डा जीतेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन व डॉक्टरों की , बेईज्जती की. डॉक्टरों को धमकी देते हुए जूता मारने की बात कही. अस्पताल के सिविल सर्जन एमएलए के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे. एमएलए एक पार्टी वर्क की संदिग्ध मौत के बाद डॉक्टर पर डेथ सर्टिफिकेट के लिए गल प्रेशर दे रहे थे. सिविल सर्जन का कहना है कि मौत संदिग्ध है इसलिए पुलिस के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु होगी. एमएलए के अभद्र आचरण और सिविल सर्जन से इस तरह की सरेआम बदतमीजी को से विरोध में सदर अस्पताल के सारे डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. सिविल सर्जन का कहना था कि पुलिस के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी. यह एमएलए को नागवार गुजरा. एमएलए गुस्सा में सिविल सर्जन पर ही बरस पड़े और बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए पोस्टमार्टम का दबाव बनाने लगे. बड़ेपुर गांव के जेडीयू कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार उर्फ सिकन्दर की कलदेर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. जितेंद्र कल रात 11 बजे भोजन के बाद सो गये. सुबह जगने में देर होने पर जब परिजन उन्हें उठाने गये तो उनकी मौत हो चुकी थी. जितेंद्र कुमार की डेडबॉडी का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.पोस्टमार्टम में देरी होने के कारण अस्थावां जेडीयू एमएलए डॉ जितेंद्र कुमार वहां पहुंचे व सिविल सर्जन परमानन्द चौधरी और डॉक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई.एमएलए डॉक्टर पर प्रेशर बना रहे थे कि नेचुरल डेथ की डेथ सर्टिफिकेट दे दी जाय. डॉक्टर संदेहास्पद मौते के मामले में डॉक्टर नेचुरल डेथ की सर्टिफिकेट देने को तैयार नहीं थे.