बिहार: AK-47 मामले में बाहुबली MLA अनंत सिंह समेत तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, मर्डर मामले में कुर्की आदेश जारी

पटना: मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है. पैतृक आवास लदमा से एके-47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में बाढ़ कोर्ट ने अनंत व उनके दो सहयोगियों लल्लू मुखिया, रणवीर यादव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. पुलिस पिछले दो दिनों से वारंट लेना चाह रही थी, ताकि इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई की जा सके. अनंत सिंह इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस पिछले चार पुलिस ने उनके फरार चल रहे अनंत के खिलाफ पुलिस कोर्ट में कुर्की वारंट की भी अरजी दे सकती है. इससे पहले बाढ़ के एडीजे 4 कोर्ट ने अनंत के ऑडियो वायरल मामले में अग्रिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था. यह ऑडियो पंडारक के रहने वाले भोला सिंह के हत्या की योजना बनाने का था. इस ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज होने की बात कही गई है.अनंत सिंह एक अगस्त को एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) पहुंच कर अपनी आवाज का नमूना दिया था. एफएसएल में एमएलए अनंत से 'बुतरू' और 'एके-47' जैसे शब्द बुलवाये गये. उनकी आवाज के नमूने का मिलान उनकी ऑडियो क्लिप से किया गया था.एफएसएल सूत्रों का कहना है कि स्पीच मशीन ने एमएलए द्वारा बोले गए इन शब्दों पर 'हरा' संकेत दिया. इसका मतलब है कि ऑडियो क्लिप अनंत सिंह की आवाज से मिल रही है. पंडारक में 14 जुलाई को तीन शूटर्स को लोगों ने पकड़ा था. पुलिस को तीनों शूटर्स ने बताया कि उन्हें बाहुबली एमएलए अनंत सिंह ने भोला सिंह की मर्डर के लिए भेजा था. इस मामले में अनंत सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.अनंत की ओर से इस मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गयी थी. अब दोनों मामले में पुलिस का शिकंजा कसेगा. इससे अब अनंत सिंह की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. उल्लेखनीय है कि पुलिस 16 अगस्त को लदमा में अनंत सिंह के घर रेड कर कर एक एके-47, दो हैंड ग्रेनेड और 26 कारतूस बरामद की थी. पुलिस इस मामले में एमएलए अनंत व उनके केयरटेकर सुनील राम के खिलाफ यूएपी एक्ट, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ बाढ़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की है. पुलिस ने सुनील को तो गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस शनिवार की रात पटना स्थित सरकारी आवास पर अनंत सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी लेकिन वे फरार हो गये. अनंत को पुलिस चार दिनों से तलाश रही है. लगातार अनंत की खोज में रेड की जा रही है.अनंत को विदेश भागे जाने की आशंका को देखते हुए पटना पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराने की कोशिश में है. सीआईडी ने सोमवार को गृह मंत्रालय को इसका प्रोपोजल भेज दिया है. प्रस्ताव भेज दिया अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बाढ़ पुलिस स्टेशन में में डोजियर खुला एमएलए अनंत सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बाढ़ पुलिस स्टेशन में अनंत के खिलाफ डोजियर खोल दिया गया.अनंत सिंह बिहार-झारखंड में लगभग पांच दर्जन संगीन मामलों के आरोपी हैं औैर अधिकांश मामलों में बेल पर हैं. पहली बार अनंत के खिलाफ डोजियर खोला गया है. डीएम से अनुमति मिलने के बाद एमएलए अनंत के अलावा उनके दो खास लल्लू मुखिया और भूषण सिंह के खिलाफ भी डोजियर खोला गया. डोजियर में अनंत और उनके दोनों सहयोगियों का पूरा आपराधिक इतिहास लिखा जा रहा है. एक माह, तीन माह, छह माह व सालभर की पूरी गतिविधि का विवरण संबंधित अधिकारियों को भेजा जायेगा. पुलिस इस आधार पर उनकी बेल कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है. अनंत के खिलाफ सीसीए भी लगाया जा सकता है. पुलिस की टीमे अनंत की गिरफ्तारी को लेकर हाईवे से बाईपास तक नजर रख रही हैं. अनंत की गिरफ्तारी के लिए उनके रिश्तेदारों और समर्थकों को घर पर भी दबिश दी जा रही है. पुलिस की छापेमारी से अनन्त समर्थकों में हड़कंप मच गया है.पुलिस इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रख रही है. पुलिस सोमवार की रात ही पटना के एक होटल में भी रेड की है. पुलिस जिस होटल में रेड की है वो अनंत सिंह का ही बताया जा रहा है. पुलिस एमएलए के रिश्तेदारों और करीबी लोगों के घर रेड कर रही है. पुलिस सोमवार को बाढ़, बेढऩा, नवादा, खुसरुपुर, सहनौरा, मोकामा, घोसवरी सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि सिर्फ बाढ़ में छह जगह पर पुलिस ने रेड की. अनंत ने फिर जारी किया वीडियो एमएलए अनंत ने एक दूसरा वीडियो भी जारी किया. अनंत ने वीडियो में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में भूषण सिंह के घर की तलाशी ली है. गुलाबबाग गांव स्थित करमवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर पर भी छापामारी की गयी. लल्लू और उसका भाई फरार था.पुलिस को सहनौरा गांव में अनंत के करीबी रवींद्र यादव के घर पर दो लाइसेंसी राइफल, कारतूस व एक एयरगन मिली. एमएलए के के घर से बरामद दो हैंड ग्रेनेड की तफ्तीश मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शुरू कर दी. दोनों पर अंकित बैच नंबर को देशभर की सभी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को भेजा गया. इससे पता चलेगा कि दोनों हैंड ग्रेनेड कहां और कब बने हैं. इस बात की भी जांच होगी कि फैक्ट्री के किस अधिकारी या कर्मी के तार विधायक या उनके समर्थकों से जुड़े हैं. एके-47 की भी तफ्तीश शुरू कर दी गई है. एनआईए, एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इसमें लगाया गया है. सूत्रों का कहना है कि एके-47 को जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चुराए गए पार्ट्स को एसेम्बल कर बनाया गया है.