बिहार:बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के धुर विरोधी विवेका पहलवान के भतीजा का AK 47लहराता VIDEO VIRAL,गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड

पटना: बिहार के मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के धुर विरोधी (दुशमन नंबर वन) विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर का दो एके 47 राइफलों लहराते एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि लगभग एक माह के अंदर का यह वीडीओ विवेके के घर का ही है. एके-47 लहराते वीडीओ वायरल होने के बाद बिहार पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. हरकत में आयी पुलिस अपनी नाक बचाने के लिए एके 47 की बरामदगी के लिए विवेका पहलवान के आवास व अन्य ठिकानों पर रेड की है. वीडीओ वायरल होते ही बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. खासकर बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह की भूमिका को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. अनंत सिंह के समर्थकों ने पुलिस पर फिर से तंज कसना शुरु कर दिया है. वैसे यह वीडियो कब का है और कितना सच है,यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. [caption id="attachment_37828" align="alignnone" width="470"] एके-47 के साथ युवक[/caption] पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एके 47 की बरामदगी के लिए विवेका पहलवान के ठिकानों पर छापमारी की है. पटना के रूरल एसपी कांतेश मिश्र ने कहा है मामले की जांच कर एफआइआर दर्ज की जायेगी. बाढ़ की एसएसपी लिपि सिंह ने बाढ़ के थानाध्‍यक्ष को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.विवेका कंपनी का एक-47 लहराते वीडीओ वायरल होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ रही है. अब अनंत सिंह के समर्थक फ्रंट फुट पर आकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मामले में पुलिस को अब सांप सूंघ गया है. अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर चर्चा में आयी एएसपी लिपी सिंह की भूमिका पर तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एमएलए अनंत सिंह, उनकी पत्नी नीलम देवी व समर्थक पहले से यह दावा करते रहे हैं कि विवेका पहलवान के माध्‍यम से पुलिस ने उनके घर में एके 47 रखवा दी थी. अनंत के समर्थक इस वीडियो को उससे जोड़कर देख रहे हैं. अनंत सिंह अभी अपने पैतृक गांव लदवां स्थित घर से एके-47 व हैंड ग्रैनेड बरामदगी मामले में बेउर जेल में बंद है.।वीडियो में दिख रहे एक युवक कर्मवीर तथा विवेका पहलवान ने भी अपनी सफाई देते हुए कहा है कि एके 47 असली नहीं है खिलौना है. विवेका को अभी जेडीयू एक एक एमपी, एक मिनिस्टर व चंद पुलिस अफसरों का समर्थन मिला हुआ है. विवेका व उसके गुर्गे खुलेआम बाढ़ में घूमते देखे जा रहे हैं. [caption id="attachment_37827" align="alignnone" width="430"] एके-47 लहराता युवक[/caption] सोशल मीडिया पर दो-दो एके-47 लहराते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.वीडीओ में मगही भाषा में बोलने वाला युवक कह रहा है कि विधायक को फंसा दिये. हलांकि वह किसी विधायक का नाम नहीं ले रहा है. वीडीओ में घर में मौजूद दो लोग बात करते दिख रहे हैं. ये लोग दो एके-47 बाहर रखने की बात करते दिख रहे हैं. अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि वीडीओ में एक-47 लहरा रहा युवक विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर है. वीडियो में उसके साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं.अनंत सिंह के समर्थकों का दावा है कि यह वीडियो एक-डेढ़ माह के अंदर का ही है. वीडीओ विवेका पहलवान के घर का है. वीडीओ के बैकग्राउंड में दीवार पर हाल ही में विवेका के एघर के दिवंगत हुए एक व्‍यक्ति की तस्‍वीर टंगी है, जिस पर माला लगी है. विधायक के यह वही एक-47 है जिससे विधायक जी के घर की रखवाली करने वाले को गोली मारकर जख्मी किया गया था. मामले में पुलिस में एफआइआर दर्ज है. इनलोगों के पास कई और एक-47 है. अब पुलिस एक-47 को खोजे. एएसपी लिपी सिंह एक-47 खोजकर कार्रवाई करें. वायरल वीडियो ने पुलिस पर खड़े किए कई सवाल उल्लेखनीय है कि बाढ़ के लदमा गांव में विवेका पहलवान और अनंत सिंह घर आसपास में ही हैं. अपने पैतृक घर से एके 47, हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद फरारी के दौरान एमएलए अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि पुलिस विवेका पहलवान तथा जेडीयू लीडरों के साथ मिकलर साजिश के तहत घर में एके 47 रखकर उन्‍हें फंसाया है. अनंत सिंह ने कहा था कि जिस घर से एके 47 बरामद दिखाया गया, वहां वे सालों से नहीं गये हैं. ऐसे में अब एके 47 लहराते अनंत के विरोधी खेमे के युवक का नया वी‍डियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. युवक ने भी वीडियो जारी कर दी सफाई वायरल वीडियो में दिख रहे एक युवक चंदन ने शुक्रवार को नया वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है. चंदन ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में ललन सिंह के लिए काम कर रहा था. वायरल वीडियो में दिख रहे एके 47 प्‍लास्टिक के खिलौने हैं. वे भला एके 47 के साथ वीडियो क्‍यों बनवायेंगे? विवेका पहलवान ने भी दी सफाई विवेका पहलवान ने भी इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वीडीओ में दिख रही एके-47 असली नहीं हैं. ये एक-47 प्लास्टिक के खिलौने हैं.