बिहार: NIA रेड में JDU के एक्स MLA के सुनील पांडेय के छोटे भाई संतोष के घर से AK-47 बरामद

पटना: NIA की टीम ने पिछले साल मुंगेर में मिली एके-47 मामले में गुरुवार को पटना, आरा और बक्सर स्थित जेडीयू के एक्स एमएलए सुनील पांडे के भाई के छोटे संतोष पांडेय घर छापेमारी की.  एनआईए ने पटना स्थित एक्स एमएलए के छोटे भाई संतोष के घर से एक एके-47 ज्बत की है. एनआईए की टीम ने सुनील पांडे, एक्स एमलएसी हुलास पांडे और संतोष पांडे के 12 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआइए की टीम संतोष पांडे के घर से बरामद एके-47 अपने साथ ले गयी है. सुनील पांडे व हुलास पांडेय बाहुबली लीडर हैं. उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिले से एके 47 का जखीरा बरामद होने के बाद से से ही एनआइए की टीम आर्म्स तस्करी के मामले में जांच कर रही है. एनआइए की टीम सुबह लगभग पांच घंटे तक संतोष पांडेय के घर पर रेड व सर्च की. संतोष के घर से में एके 47 के अलावा औऱ क्या बरामद हुआ है इस पर कोई डिटेल बोलने से बच रहा है. एनआइ ने संतोष पांडेय के घर के साथ ही सुनील पांडेय के एक और भाई एक्स एमएलसी हुलास पांडेय के बक्सर आवास पर भी रेड की है. एनआइए ने पांडेय ब्रदर्स के आरा स्थित कई करीबियों के घर भी रेड की है. पटना से आयी एनआइए व इनकम टैक्स की टीम ने सुबह हुलास पांडेय के घर पर रेड व सर्च की. हुलास के रिश्तेदार लड्डू पांडेय के घर पर भी रेड की गयी है. [caption id="attachment_34522" align="alignnone" width="300"] एक्स एमएसली हुलास पांडेय.[/caption] सोने-चांदी हुए थे बरामद इनकम टैक्स की रेड में कुछ माह पूर्व एक्स एमएलसी और एलजेपी लीडर हुलास पांडेय के पटना स्थित घर व उनके लॉकर से 1.5 किलो सोना बरामद किया गया था,. बरामद सोने की मूल्य लगभग 45 लाख रुपए बतायी गई थी. हुलास पांडेय का बालू माफिया सुभाष यादव के साथ व्यावसायिक संबंध भी हैं.इसकी वजह से वह इनकम टैक्स की रडार पर हैं.इनकम टैक्स की टीम की हुलास पांडेय के बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के लॉकर से सोने की ज्वेलरी भी जब्त की थी. पटना के समनपुरा इलाके में स्थित एक्स एमएलसी के घर पर इनकम टैक्स की रेड में 40 किलो चांदी (कीमत 16 लाख रुपए से अधिक) हुई थी. फ्लैश बैक मुंगेर जिले में में वर्ष 2018 की अगस्त में खई एके-47 बरामद हुई थीं. जांच में यह बात सामने आई की मुंगेर में मिली एके-47 जबलपुर के आयुध डिपो से चोरी हुई थी. अब तक 22 एके-47 बरामद की जा चुकी है. मामले की जांच  एनआईए कर रही है. इसी मामले पर एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी की.