बिहार: पटना में फेसम बिजनसमैन ने पत्नी व बेटी की मर्डर कर खुद को भी मार ली गोली, बेटे की हालत गंभीर, ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार

पटना: बिरा की राजधानी पटनाके पॉश इलाके कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के किदवईपूरी में एक बड़े व्‍यवसायी निशांत सरार्फ ने पहले पत्नी और बेटी की गोली मारकर मर्डर कर दी, फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर ली है. घटना में जिंदा बच गए एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. पटना में इस ट्रिपुल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. एक घर से निशांत, पत्नी अल्का शर्राफ (35), 9 साल की बेटी अन्या की लाश कमरे में पड़ी मिली.सभी के सिर में गोली लगी थी. बेटे ईशांत के भी सिर में गोली लगी थी उसकी हालत गंभीर है. इशांत ने हाल ही में पटना के खेतान मार्केट में रिटेल टेक्सटाइल दुकान की लॉन्चिंग की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल आयी थी. सरार्फ फैमिली का कपड़ा के साथ-साथ ज्वेलरी का भी व्यवसाय है. पटना में कई दुकान और व्यावसायिक कंपलेक्स हैं. बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के किदवईपुरी में निशांत (37) पत्नी अल्का सर्राफ (35) औऱ दो बच्चों अनन्या (9) व इशान (4) के साथ रहते थे. निशांत पटना के एक बड़े व्‍यवसायी थे. राजधानी के खेतान मार्केट में उनकी कपड़े की दुकान है।.सभी बीती रात खाना खाकर घर में सो गये. सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो फैमिली के लोगों को शक हुआ तो घर दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे. निशांत की नाक और मुंह से खून निकल रहा था. पत्नी और बेटी के शव भी खून से लथपथ थे. चार साल का छोटा बेटा इशान तड़प रहा था, जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पीटल भेजा गया. निशांत के गार्ड रामेश्वर का कहना है कि मालिक के बड़े भाई विक्की की पत्नी ने ऊपर से आवाज लगाते हुए बुलाया कि गैस सिलेंडर फट गया लगता है. थर्ड फ्लोर पर पहुंचकर देखा तो मामला कुछ और ही थी. पुलिस को घटना की दी गयी. आइजी, डीआइजी, एसएसपी, डीएसपी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. जोनल आइजी सुनील कुमार का कहना है कि पुलिस को निशांत का लिखा सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में निशांत ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारने की बात लिखी है. हालांकि, नोट में घटना का कारण नहीं लिखा, लेकिन निशांत ने खुद को इसका जिम्मेवार बताया है. मौके से बरामद बरामद तीन खाली खोखे व पिस्टल बैलेस्टिक जांच के लिए भेजे गये गये हैं. घर में चार गोली चली लेकिन फैमिली के अन्य लोगों ने आवाज नहीं सुनी? पुलिस प्रारंभिक जांच में मामले को सुसाइड मान रही ती. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस मर्डर के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अगर निशांत ने पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी तो घर में चार गोली चली. परिजनों का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई. यह बात समझ से परे है कि दूसरे कमरों में सो रहे लोगों को गोली की आवाज तक सुनाई नहीं दी. पूछताछ में पुलिस को परिवार में जमीन के विवाद की जानकारी भी हुई है.एक हफ्ते पहले पूरा परिवार गर्मी की छुट्टी मनाकर लौटा था. सुसाइड या मर्डर में उलझी पुलिस फेमस कारोबारी निशांत सर्राफ की मौते को लेकर पुलिस उलझी हुई है. निशांत ने वाइफ व बच्चों को मारकर सुसाइड की है या इनलोगों को मर्डर हुआ है पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस को फैमिली के एक मेंबर ने बताया कि उनका पूरा परिवार चार दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियां मना कर वापस लौटा था.  कल रात में भी सभी लोगों ने एक साथ भोजन किया. परिवार में ऐसी कोई बात नहीं जिस कारण विवाद हो. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि व्यवसाई निशांत ने अपनी और अपने परिवार की जीवन लीला खुद समाप्त की है. निशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस घटना की पूरी जिम्मेदारी खुद ले रहा है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. घर में निशांत के साथ उसके दो भाइयों का परिवार भी रहता है. निशांत दो भाई थे. निशांत क 10 साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि निशांत सोमवार रात अपनी दुकान से लौटा और परिवार ने साथ डिनर किया. इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में चले गये.  मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जब निशांत के कमरे से कोई नहीं निकला और आवाज देने पर हलचल नहीं हुई. इसके बाद दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया. परिजनों का कहना है कि दरवाजा खोला तो देखा कि बिस्तर पर खून बिखरा है और निशांत, अल्का और बेटी अन्या का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था.बेटा ईशांत तड़प रहा था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये.  पुलिस शुरुआत में पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही थी.परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस मर्डर के एंगल से भी जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि अगर निशांत ने पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी तो घर में चार गोली चली.परिजनों का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई. यह बात समझ से परे है कि दूसरे कमरों में सो रहे लोगों को गोली की आवाज तक सुनाई नहीं दी. पूछताछ में पुलिस को परिवार में जमीन के विवाद की जानकारी भी हुई है.