सरायकेला: तिरुलडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुकड़ू हाट में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर नक्सली हमला, दो एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद, आर्म्स लूटे

सरायकेला: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के दस्ते ने शुक्रवार की शाम चार बजे सरायकेला जिले के तिरुलडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुकड़ू हाट बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला बोल दो एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर मर्डर कर दी. माओवादियों ने मर्डर के बाद पांचों पुलिसकर्मियों की आर्म्स लूट लिये और भाग निकले. घटना की सूचना पाकर प्रभारी एसपी सह जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार व कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी पुलिस बल के सात मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है. घटना के बाद रांची, जमशेदपुर कमल नयन चौबे पूरे मामले की मोनेटरिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि छह बाइक से आये 10-12 नक्सलियों ने कुकड़ू हाट बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरु किया. फायरिंग में पांचो पुलिसकर्मियों एएसआई गोवर्धन पासवान, एएसआइ मानोधन हांसदा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो, युधिष्ठिर और डिबरू पूर्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ड्राइवर सुकलाल कुद्दा मौके से भागने में सफल रहा. नक्सली हमले में  मारे गये सभी पुलिसकर्मी तिरुलडीह पुलिस स्टेशन एरिया में ही पोस्टेड थे. नक्सलियों का दस्ता पुलिसकर्मियों की मर्डर कर आर्म्स छीनकर बुंडू की ओर भाग निकला. नक्सलियों ने माओवाद जिंदाबाद के नारे भी लगाये. तिरुलडीह पुलिस स्टेशन से पुलिस पेट्रोलिंग टीम रोज की विवाद की कंपलेन की जांच करने  आदारडीह गांव गयी थी. पुलिस गावप के लोगों की बात सुनी. पुलिस कांस्टेबलों ने दो किलो मछली खरीदी. पुलिस टीम आदारडीह गांव से 1:30 बजे निकलकर दो बजे कुकड़ू बाजार  पहुंची. सभी पुलिसकर्मी शाम चार बजे तक बाजार में ही थे. पुलिसकर्मी हाट में  पेट्रोलिंग  कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सली हमले के बाद बाजार में अफरातफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे.  सूचना के बाद तिरुलडीह व आसपास के पुलिस स्टेशनों ने बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा अभी लीव पर चल रहे हैं. जमशेदपुर सिटी एसपी प्रभात कुमार अभी सरायकेला एसपी के एडीशनल चार्ज में हैं. चार्ज में हैं. कुछ दिन पहले ही तिरुलडीह के ओसी महावीर उरांव को सस्पेंड किया था. पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जायेगी : सीएम  सीएम रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अंतिम सांसें गिन रहे नक्सलियों ने  बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से राज्य सरकार और सुरक्षाकर्मियों का मनोबल न टूटेगा और न ही विचलित होगा. सरकार इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी. मई माह में जिले में तीन नक्सली घटना नक्सलियों ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरसावां में 03 मई को बीजेपी के चुनावी कार्यालय पर हमला बोल आग लगा दी थी. माओवादियों ने 20 मई को हुडांगदा सूरू सिंचाई परियोजना में बम विश्पोट किया था जिसमें तीन पुलिस कांस्टेबल जख्मी हुए थे. नक्सलियों ने 29 मई को खरसावां-कुचाई के बोडरिंग एरिया में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवानों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था. विस्फोट में रायसिंदरी पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस वाहन से लौट रहे जवान घायल हुए थे. जिले में पिछले एक माह से नक्सली एक्टिविटी बढ़ी है.  स्पेशल ब्रांच लगातार जिला पुलिस को नक्सली एक्टिविटी को लेकर अलर्ट करती रही है. 2019 में राज्य में नक्सलियों से 25 इनकाउंटर झारखंड में जनवरी 2019 से अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच 25 से अधिक इनकाउंटर हुए हैं. इनकाउंटर में 18 नक्सली मारे गये और 65 से अधिक अरेस्ट हुए हैं. साढ़े पांच माह में राज्य में चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस व सेंट्रल फोर्सेज ने वर्ष 2018 में लगभग 160 नक्सलियों को मार गिराया था. 1200 नक्सली अरेस्ट किये गये थे. पुलिस के सामने 360 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.