मुंबई: बिग बी ने हॉस्पीटल से घर लौटते ही बीमारी पर चुप्पी तोड़ी, गुस्से में कहा- ये शोषण है

मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन बीते मंगलवार अचानक रात के दो बजे नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, इससे हर तरफ सनसनी मच गई थी.बिग बी अब हॉस्पिटल से बाहर आ चुके हैं. हॉस्पिटल से घर आते ही अमिताभ ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए इस मामले पर खुलकर बात की है. अमिताभ लिखते हैं, 'प्रोफेशनल डॉक्युमेंटेशन की सीमा को कृप्या ना तोड़ें, बीमारियां और मेडिकल कंडीशन हर किसी का एक कॉन्फिडेंशियल राइट है, ये शोषण है, और ऐसा करना भी सामाजिक रूप से गलत है, इज्जत दें और इस बात को समझें, हर चीज़ इस बिक्री की दुनिया के लिए नहीं है.
 बिग बी ने एक दूसरे ब्लॉग में लिखा, 'सभी को मेरा प्यार और सम्मान, सारी केयर के लिए और मेरे लिए लगातार दुआ करने के लिए'.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आधी रात बाद दो बजे अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.। अमिताभ की बीमारी पर सबने चुप्पी साध रखी थीं. बिगा बी को गुरुवार को ही रात के नौ बजे  हॉस्पिटल से घर ले जाया गया है. अमिताभ बच्चन अस्पताल केवल अपने रूटीन चेकअप के लिए गये थे, जो कि पहले से ही प्लान किया हुआ था.अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी.  अमिताभ मंगलवार से कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग दोबारा शुरू करने वाले हैं.