दुमका: बस लूटकांड का खुलासा, 35 लाख 50 हजार रुपये के साथ चार अरेस्ट, हवाला कारोबार के 40 लाख भेजे जा रहे थे कोलकाता

दुमका:दुमका पुलिस ने मसानजोर आउट पोस्ट एरिया बागनल मोड़ के पास भागलपुर से कोलकाता जा रही यात्री बस में हुई लाखों के लूटपाट के मामले का खुलासा कर लिया है.दुमका एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस बस लूटकांड में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट की है.चारों के पास से लूटे गए 35 लाख 50 हजार रुपये कैश,दो पिस्तौल एवं तीन गोली,बस के यात्रियों से लूटा गया दो मोबाइल,घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो, एक मेरून रंग तथा एक सफेद रंग की टियागो कार जब्त की गयी है. जब्त किया गया कैश हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. भागलपुर से कोलकाता जा रही पगला बाबा (कृष्णा रजत) को आधा दर्जन क्रिमिनलों ने 27 अगस्त की देर रात मसानजोर बागनल मोड़ के पास किडनैप कर बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर दो लाख 51 हजार रुपये एवं 10 मोबाइल फोन की लूट की थी अगवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.पुलिस ने बस से दो लाख 35 हजार रुपये की संपत्ति लूट का केस दर्ज किया था.पुलिस जांच में पता चला कि बस में स्पेशल लॉकर बनाकर 40 लाख रुपया कैश रखा गया था.हवाला कारोबार से जुड़ा यह कैश भागलपुर से कोलकाता भेजा जा रहा था. बस ड्राइवर के साथ मिलकर क्रिमिनलों ने बनायी थी लूट की प्लानिंग एसपी ने बस लूटकांड की खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया था.पुलिस जांच के दौरान टेक्नीकल एवीडेंस व लोकल सूचना के आधार पर रौशन सिंह नाम के युवक को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया.रौशन ने बस लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए गैंग से जुड़े अन्य के नाम व प्लानिंग की डिटेल जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इसी आधार पर रौशन को अरेस्ट कर ली.रौशन सिंह की निशानदेही पर प्रशांत सिंह नाम के युवक को पकड़ा गया. प्रशांत ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए कहा है कि कांड का मुख्य सरगना प्रशांत सिंह और रॉकी सिंह है, जिसने बस चालक लक्ष्मण महतो उर्फ चंदन के मिलीभगत से पिछले दो महीने पहले प्लानिंग की थी.प्रशांत ने भागलपुर से बर्धमान तक इसी बस में जाकर रेकी की.रॉकी सिंह ने अन्य क्रिमिनलों के जुटाने का काम किया. बस ड्राइवर की मदद से प्रशांत सिंह एवं रॉकी सिंह जमुई तथा मुंगेर क्षेत्र से एक काले रंग का स्कॉर्पियो, एक बैगनी रंग का टियागो तथा एक सफेद रंग की टिगोर कार से सभी क्रिमिनल के साथ भागलपुर बस स्टैंड पहुंचे.भागलपुर से नोनीहाट के बीच विभिन्न जगहों से कुल नौ क्रिमिनल बस में सवार हो गये. क्रिमिनलों ने तीनों कार से बस के आगे-पीछे चलते रहे.दुमका आने पर रिया-रमन होटल के समीप अंधेरे में क्रिमिनलों को को बुलाकर रॉकी सिंह तथा एक अन्य के द्वारा आर्म्सव गोली दी गई और फिर उन्हें शराब भी पिलाई गई क्रिमिनलों का मुख्य निशाना बस ड्राइवर के पीछे केबिन में बने डिक्की में रखा गया रूपये का बैग था.क्रिमिनलों ने ताला तोड़ डिक्की से रूपयों से भरे दो बैग तथा एक यात्री के पास से रूपए से भरा छोटा बैग व अन्य यात्रियों से रुपए व मोबाइल फोन लूट लिये. लूटपाट के बाद क्रिमिनल हंसडीहा के आगे महादेवगढ़ के पास जुटे और अपने-अपने आर्म्स, गोली व लूटे गए मोबाइल को अलग-अलग जगह पर जंगल झाड़ी में छिपा दिया.पुलिस जांच व रेड के दौरान प्रशांत सिंह (मिलकी, थाना गंगटी, जिला मुंगेर), रौशन सिंह(बिहारी,थाना जमुई, जिला जमुई),चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो (कुम्हारपट्टी, थाना-हंसडीहा, जिला दुमका)व सौरभ सिंह उर्फ बंटी (जगतपुर,थाना पंजवारा,जिला बांका)को पकड़ा गया. क्रिमिनलों की निशानदेही पर लूटे गये रुपये,आर्म्स, गोली,मोबाइल तथा कांड में प्रयुक्त तीनों कार को इनके निशानदेही पर बरामद व जब्त कर लिया गया.पकड़े गये सभी क्रिमिनल जमुई तथा मुंगेर जिले में दर्ज मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.