धनबाद: बैशाखी से सिख समाज ने किया नए साल का आगाज, आज ही हुई थी खालसा पंथ की स्थापना

धनबाद. सिख समुदाय ने रविवार को धूमधाम से बैशाखी मनाई. प्रकृति की पूजा के इस त्योहार से ही नए साल का आगाज भी हो गया. इस मौके पर बड़ा गुरुद्वारा मटकुरिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीवान साहब को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. समाज के लोगों ने गुरुग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेक सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी के खजांची भाई मंजीत सिंह के सबद गायन से हुई. हजूरी रागी भाई दवेंदर सिंह ने सबद गायन किया गया. चंडीगढ़ से आए रागी जत्था तवनीत सिंह ने सबद गाकर संगत को निहाल कर दिया. तरण तारण अमृतसर जसवीर सिंह मान ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि 30 मार्च 1699 को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने बैशाखी के ही मौके पर खालसा पंथ की स्थापना की थी. मौके पर जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम को कमेटी द्वारा सरोपा दिया गया. अंत में लंगर में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. इधर, गोविंद लॉज में रोटरी क्लब धनबाद एवं बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप व झारखंड डायबिटीज एंड आई सेंटर द्वारा कैंप लगाया गया.