बिहार:बाढ़ कोर्ट ने अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया, एक-एक घंटा वकील से मिलेंगे

पटना:बाढ़ कोर्ट ने मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है.बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए पटना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दायर की थी.अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई थी.बाढ़ कोर्ट के एसीजेएम कुमार माधवेंद्र ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.मामले में कोर्ट ने आज इस पर फिर सुनवाई की और अनंत सिंह को दो दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दे दिया है.कोर्ट से पूछताच के दैरान दोनों दिन पांच से छह बजे एक घंटे से अनंत को अपने वकील से मिलने की अनुमति दी है. एमएलए अनंत सिंह के लदमा स्थित पैतृक घर से 16 अगस्त को पुलिस रेड में एके-47 व हैंड ग्रैनेड मिली थी. मामले में बाढ़ पुलिस स्टेशन में अनंत समेत अन्य के खिलाफ UAPA Act, Arms Act, विस्फोटक अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.केस की आईओ बाढ़ की एएसपी लिपी सिंह हैं.आईओ ने कोर्ट में अरजी देकर अनंत सिंह को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया था.अनंत सिंह की तरफ से उनके वकीलों ने कोर्ट में रिमांड पर लिए जाने की अर्जी का विरोध किया था.वकीलों ने कहा था कि दिल्ली में पुलिस उनसे इस बारे में पूछताछ कर चुकी है.वकीलों ने ये भी कहा था कि अनंत सिंह की जान को खतरा है और उन्हें ऐसे में पुलिस को न सौंपा जाये.वकीलों ने अनंत के खराब स्वास्थ्य का हवाला भी दिया और कहा कि वे बीमार हैं.ऐसे में अगर रिमांड दी जाती है तो उस दौरान उनके वकील को भी पूछताछ के समय मौजूद रहने की अनुमति दी जाये.पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाये और इस दौरान मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहें. अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने कोर्ट में किया सरेंडर पटना:एमएलए अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया हगै.लल्लू मुखिया एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों का आरोपी है.पुलिस भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद उसकी तलाश कर रही थी.फरार चल रहे लल्लू के घर की पुलिस तीन दिनों तक कुर्की की थी.आज सुबह लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस को इसकी भी भनक तक नहीं लगी. लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव ने पहले ही बाढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.