Women's T20 World Cup के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 85 रनों से हराया

नई दिल्ली। इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आइसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला खेला गया।ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को खिताबी मुकाबले में 85 रन से हरा दिया। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैप्टन मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया। आॉस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 184 रन बनाये। कंगारू टीम की ओर से ओपनर बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बैंट्समन एलिसा हीली 75 रन बनाकर आउट हुईं। इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई। इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन दीप्ति शर्मा ने बनाये। वेदा कृष्णमूर्ति 19 रन और रिचा घोष 18 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मेगन स्कट चार, जेस जोनासेन ने तीन विकेट, जबकि सोफी मोलिनेक्स, निकोला कैरी और डेलिसा कमिंसी ने एक:एक विकेट हासिल किया। भारतीय पारी, 99 रन पर ढेर इंडिया को पहला झटका विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा के रूप में लगा। मेगन स्कट की ब़ल पर एलिसा हीली ने विकेट के पीछे शेफाली को कैच किया। तानिया भाटिया बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन हेल्मेट पर गेंद लगी और उनके बाहर जाना पड़ा। भारत को दूसरा झटका जेमिमा रॉड्रिग्स के रूप में लगा जो बिना खाता खोले जोनसेन का शिकार बनीं।पहली बार फाइनल मुकाबले में उतरी टीम इंडिया को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह आठ ब़ल में 11 रन बनाकर मोलिनेक्स का शिकार बनीं। इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर सात बॉल में चार रन बनाकर आउट हुईं। वेदा कृष्णमूर्ति के रूप में लगा 24 ब़ल में 19 रन बनाकर डेलिसा का शिकार बनीं। इंडिया को 88 रन के स्कोर टीम को छठा झटका लगा।दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर निकोला कैरी की शिकार बनी। शिखा पांडे एक रन बनाकर मेगन स्कट की शिकार बनी। रिचा घोष 18 रन बनाकर मेगन स्कट की गेंद पर आउट हुई। राधा यादव 9वें विकेट के तौर पर एक रन बनाकर जेस जोनसेन की शिकार बनीं। भारत का दसवां और आखिरी विकेट पूनम यादव के तौर पर लगा, जो एक रन बनाकर मेगन स्कट की गेंद पर आउट हुई । राजेश्वरी गायकवाड़ एक रन बनाकर नाट आउट रही। ऑस्ट्रेलिया के हीली और मूनी का हाफ सेंचुरी टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत एलिसा हीली और बेथ मूनी ने की। दोनों ने छह ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 49 रन बनाये। ओपनर एलिसा हीली ने 30 गेंद पर अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। उन्होंने सातचौका और दो छक्का लगाया। भारत को पहला विकेट राधा यादव ने दिलाया। 39 गेंद पर 75 नर बनाने वाली एलिसा हीली को वेदा कृष्णामूर्ति ने कैच किया। एलिसा ने मूनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई।एलिसा हीली ने पहले 33 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाय। बेथ मूनी ने 41 गेंद पर 6 चौके की मदद से अपना हफ सेंचुरी पूरा किया। दूसरे विकेट के रूप में कैप्टन मैग लैनिंग आउट हुईं जो 15 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। दीप्ति शर्मा ने एश्ले गार्डनर को दो रन पर तान्या के हाथों स्टंप्स आउट कराया।रेशल हेन्स चार रन बनाकर पूनम यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। हेन्स 4 रन बनाकर आउट हुईं। मूनी 54 बॉल में 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटीं।निकोला कैरी पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट, जबकि पूनम यादव और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिये।