धनबाद:एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने भौंरा में बीसीसीएल ब्लास्टिंग अफसर को पीटा,एफआइआर दर्ज

  • एलबी सिंह के छोटे भाई हैं कुंभनाथ
  • भौंरा फायरिंग मामले में दोनों भाईयों को पुलिस ने भेजा था जेल
  • बीसीसीएल अफसर एसोसिएशन आक्रोशित
  • मैनेजमेंट ने एक्शन की मांग
धनबाद:बहुचर्चित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के भौंरा फोर ए पैच में ब्लास्टिंग अफसर एसके सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट की है. अफसर का कहना है कि आउटसोर्सिंग में कम होल में ब्लास्टिंग करने से नाराज एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी डायरेक्टर ने मारपीट व गाली-गलौज की है. अफसर ने मामले में भौंरा ओपी में कुंभनाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. पीड़ित अफसर ने मामले में बीससीएल के सीनीयर अफसरों को भी कंपलेन की है. अफसर के साथ मारपीट की घटना से कोल अफसरों में रोष देखा जा रहा है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. क्या है मामला ब्लास्टिंग अफसर एसके सिंह उन्होंने प्रोजेक्ट में लगभग 225-230 होल किये गये थे. बस्ती के पास कुछ होल होने के कारण उनमें बारूद नहीं डाला गया.कुछ होल में बारूद इसलिए नहीं डाला गया कि वहां का तापमान काफी अधिक था. इससे दुर्घटना होने की आशंका थी. शेष बचे लगभग 100 होल में ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी। इसी बीच कुंभनाथ सिंह आये औऱ कहने लगे कि इतना कम होल में क्यों ब्लास्टिंग कर रहे हो. कारण बताया गया, तो उन्होंने हाथ चला दी और गाली गलौज करने लगे.उल्लेखनीय है कि कुंभनाथ सिंह एलबी सिंह के भाई हैं. कउच माह पूर्व भौंरा में ही ग्रामीणों के साथ हिंसक झड़प व फायरिंग के बाद पुलिस ने एलबी व कुंभनाथ को जेल भेजा था. अफसर असुरक्षित, आरोपी पर कानूनी कार्रवाई हो : सीएमओएआइ कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भौंरा एरिया ऑफिस में हुई बैठक अफसरों ने अपने सहयोगी के साथ मारपीट व गाली-गलौज की घटना पर रोष प्रकट किया. अफसरों ने कहा कि इस माहौल में काम करना संभव नहीं है. आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में काम करने में अफसर अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कोल अफसरों ने मामले में बीससीएल मैनेजमेंट ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने व सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. अफसरों का कहना है कि आये दिन आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट द्वारा अफसरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. ऐसी स्थिति में हम काम कैसे करेंगे. अगर ब्लास्टिंग में कोई समस्या थी, तो आउटसोर्सिंग डायरेक्टर सीनीयर अफसर से बात कर सकते थे. बैठक में जयंत कुमार, तापस ख्वास, एसके झा, एस दास, सुशील कुमार, एस माजी, बी महतो, अजीत यादव, रोहिताश मीणा, आरके सिंह, भारत वैष्णव, आरके गुप्ता, प्रमोद कुमार, सीआर सिकदर, एचआर पांजवानी, एके वर्मा, डीके सिन्हा उपस्थित थे. आरोप बेबुनियाद एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने कहा कि ईजे एरिया के ब्लास्टिंग अफसर की ओर से गाली-गलौज व मारपीट का आरोप बेबुनियाद है. मारपीट नहीं हुई है.