बिहार:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

पटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बिहार की सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.चुनाव के लिए एआइएमआइएम बिहार में समान विचारधारा वाले दलों के साथ Alliance भी कर सकता है.AIMIM के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष अख्तरुल इमान ने यह जानकारी दी है.AIMIM पिछले चुनाव में विधानसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ा था. पहले से सीमांचल एरिया में सक्रिय है AIMIM अख्तरुल इमान ने कहा कि एआइएमआइएम बिहार के सीमांचल एरिया में पहले से ही सक्रिय है.एआइएमआइएमवर्ष 2015 की विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर उम्मीदवार दिए थे.सभी सीटों पर पार्टी कैंडिडेट हार गये थे.AIMIM अब पार्टी बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी अपने प्रभाव का विस्तार करेगी.एआइएमआइएम बिहार में समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन बना कर भी चुनाव लड़ सकती है. सीएम नीतीश कुमार पर वार अख्तरुल इमान ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि आज वे उस BJP के साथ सरकार चला रहे हैं,जिसके खिलाफ वर्ष 2015 का विधानसभा चुनाव लड़े थे.नीतीश कुमार ने नेताओं को ही नहीं,बल्कि जनता को भी धोखा दिया है.उन्‍होंने दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है,यह बतायें.एनआरसी पर उन्होंने कहा कि बिहार में घुसपैठिए और अवैध रूप से रह रहे लोग अपराधी हैं.लेकिन जो सम्मानित लोगों को घुसपैठिया बता रहे हैं, वे उससे बड़े अपराधी हैं.