धनबाद: ए.आर.ओ. की अनुमति के बिना मतगणना कर्मी परिसर को नहीं छोड़ेंगे: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

  • धनबाद:मतगणना केंद्र पर समय से उपस्थित हो मतगणना कर्मी :डीसी
  • पदाधिकारीमतगणना की पारदर्शिता का ध्यान रखेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर: सामान्य प्रेक्षक
धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि 23 मई को कृषि बाजार समिति प्रांगण में आयोजित मतगणना के अवसर पर कोई भी मतगणना कर्मी बिना सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति के मतगणना परिसर को नहीं छोड़ सकेंगे. डीसी ने बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने न्यू टाउन हॉल में मतगणना सहायक, मतगणना सुपरवाइजर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि मतगणना परिसर में तीन स्तरीय चेकप्वाइंट बनाये गये हैं. इसलिए कोई भी मतगणना कर्मी मोबाइल फोन, भोज्य वस्तु इत्यादि लेकर परिसर में ना आये. सभी मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र पर समय से उपस्थित हो जायेंगे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से निकले मतों की गिनती की संख्या का 17 सी प्रपत्र से मिलान कर लेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शक या शंका होने पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के टेबल पर उसे प्रेषित कर मिलान कर लेंगे. प्राप्त परिणाम का वहां उपस्थित मतगणना एजेंट से हस्ताक्षर भी करायेंगे. मतगणना कर्मी के वाहन पार्किंग की व्यवस्था कृषि बाजार के पास स्थित ट्रक ड्राइंग स्कूल में की गयी है. मतगणना देर शाम तक संपन्न होने की संभावना है. सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर ए जयतिलक ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मतगणना की पारदर्शिता का ध्यान रखेंगे. पूरी मतगणना प्रक्रिया पर अपनी सूक्ष्म नजर बनाये रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्राप्त परिणाम को माइक्रो ऑब्जर्वर भी संबंधित प्रपत्र में अंकित करेंगे एवं उसे प्रेक्षक के टेबल पर उपलब्ध करा देंगे. न्यू टाउन हॉल में आज मतगणना कर्मियों को अंतिम नियुक्त पत्र एवं राशि का भुगतान कार्मिक कोषांग द्वारा किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, सामान्य प्रेक्षक, डीडीसी, एसी, एडीएम, मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, कुमार वंदन, पुष्कर चंद्र झा, आलोक कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, राम लखन कुमार, अनिल कुमार झा, संजय कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, मो. गफ्फार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. हर विस के 2 रेंडम टेबल की जांच करेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर कृषि बाजार समिति में की जाने वाली मतगणना में माइक्रो ऑब्जर्वर हर विधानसभा के दो रेंडम टेबल की जांच करेंगे.समाहरणालय के सभाकक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह तथा सुधांशु प्रियदर्शी ने माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर विधानसभा की मतगणना में माइक्रो ऑब्जर्वर रेंडम टेबल पर जाकर उसकी जांच करेंगे.मतगणना के हर चक्र के बाद वे 2 टेबल की रेंडम जांच करेंगे तथा काउंटिंग सुपरवाइजर से गिनती का मिलान भी करेंगे.इस अवसर पर माइक्रो ऑब्जर्वरों को उनका परिचय पत्र भी दिया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी और सिटी एसपी रहेंगे मतगणना स्थल के वरीय प्रभार में मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक आम जनता के लिए आवागमन रहेगा बंद चार मोटरसाइकिल पर आर्म्स फोर्स मेमको चौक से निरंकारी चौक, निरंकारी चौक से मेमको मोड़ तथा मेमको चौक से बिरसा चौक तक लगातार निगरानी करेंगे मुख्य प्रवेश द्वार के पास है मीडिया गैलरी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देशानुसार कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल के वरीय प्रभार में डीडीसी शशि रंजनव सिटी एसपी पीयूष पांडेय रहेंगे. मतगणना केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे तथा डीएसपी मुकेश कुमार रहेंगे. इन अफसरों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए अन्य पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसी ने बताया कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस दल 23 मई को प्रातः 5:30 बजे तक अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जायेंगे. मतगणना समाप्ति तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के भीतर सुरक्षा का प्रभार 154 / बटालिन जी कंपनी, सीआरपीएफ कैंप, कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा धनबाद को सुपुर्द किया गया है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ बल, डीएपी, लाठी बल, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सीआरपीएफ के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने अपने स्तर से की है.बज्र ग्रह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त 154 / बटालियन- जी कंपनी बज्र गृह से मतगणना केंद्र तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पोल्ड कंट्रोल यूनिट को अपनी निगरानी में पहुंचायेंगे.सीआरपीएफ 154 / बटा. - जी कंपनी के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना स्थल पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करें. बल का यह भी दायित्व होगा कि वे आवश्यकतानुसार गश्ती भी करेंगे. इंस्पेक्टर सह पुटकी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निरसा और झरिया मतगणना हॉल के आसपास की विधि व्यवस्था की संपूर्ण प्रभार में डीएसपी हेड क्वार्टर (वन) सरिता मुर्मू रहेंगे, धनबाद-बोकारो मतगणना हॉल की विधि व्यवस्था के प्रभार में एसडीपीओ सिंदरी प्रमोद कुमार केसरी सिंदरी, चंदनकीयारी-सिंदरी मतगणना हॉल के विधि व्यवस्था के लिए एसडीपीओ निरसा विजय कुमार कुशवाहा तथा मतगणना परिसर के बाहरी सुरक्षा के संपूर्ण प्रभार में जगदीश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर धनबाद रहेंगे.उन्होंने बताया कि मतगणना के अवसर पर 23 मई को मतगणना कार्य की समाप्ति तक मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक जाने वाले पथ में आम जनता के लिए आवागमन बंद रहेगा.आम जनता के लिए यातायात की व्यवस्था इस प्रकार निर्धारित की गई है :- मेमको मोड़ से एनएच 2 तक जाने वालों के लिए मेमको मोड़ - बिरसा चौक - निरंकारी चौक - एनएच 2. मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग होते हुए गोविंदपुर - मेमको चौक - गोल बिल्डिंग एनएच 2.मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए 3 भाग में चार मोटरसाइकिल पर 8 सशस्त्र बल मोटरसाइकिल से मेमको चौक से निरंकारी चौक तक, निरंकारी चौक से मेमको मोड़ तक तथा मेमको चौक से बिरसा चौक तक लगातार निगरानी रखेंगे.मतगणना के दिन कृषि उत्पादन बाजार समिति में दो अग्निशमन वाहन भी उपलब्ध रहेंगे. मुख्य प्रवेश द्वार के पास पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा.कृषि बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के पास प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मीडिया गैलरी भी बनाई गई है.मतगणना केंद्र तक किसी भी प्रकार का मोबाइल, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि लेकर प्रवेश करना पूर्ण निषेध रहेगा.मतगणना केंद्र पर चिकित्सा शिविर भी स्थापित की जायेगी. जहां मेडिकल टीम मेडिकल उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त की गयी है.