धनबाद: समाधान के वॉलिंटियर्स हाथों में मेहंदी रचा कर लोगों से की मतदान करने की अपील

धनबाद: झरिया चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को अलग अंदाज में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया. समाधान के वॉलिंटियर्स ने पार्क में सैकड़ों लोगों के बीच महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगा कर आओ वोट करें, मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान मेरा हक, इत्यादि लिखकर मेहंदी प्रतियोगिता करवाया. मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्रा और महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान मतदान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. मेहंदी लगाने व लगवाने वाली महिलाओं ने हस्ताक्षर कर शपथ ग्रहण किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मत जरूर देंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे.हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी प्रतियोगिता करायी गयी. कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई. कंप्यूटर और ड्राइंग की प्रतियोगिता करायी गयी. पिछले सप्ताह प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी वर्ग के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर समाधान के संस्थापक चंदन सिंह, बिट्टू, रविंद्र,शहनवाज,दयानंद,अशोक सौरभ, अशोक, चंद्रमा, संतोष बंटी, रोशन, राकेश सोनी, स्नेहा, खुशाली, पूनम, प्रिया ,सब्बू आदि मौजूद थे. *मेरा वोट मेरा भविष्य* Follow us on - Facebook,twitter,instagram , youtube @dprodhanbad Join sveep 2019 page on www.facebook.com