आंध्र प्रदेश : जनता जनार्दन का दिल जीतने का काम हमें 365 दिन करते रहना है: पीएम

  • श्रीलंका से तिरुपति पहुंचे मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  •  टीडीपी चीफ नायडू पर तंज कुछ लोग चुनाव नतीजों के प्रभाव से बाहर नहीं आ पाये
  • हमारे लिए चुनाव का अध्याय समाप्त और सेवा का अध्याय शुरू हो चुका है
  • कुछ लोग कह रहे हैं देश की अपेक्षाएं बढ़ी हैं, मैं कहता हूं अवसर है
तिरुपति: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश सेवा के कई रास्ते और तरीके हैं। उनमें से सरकार भी एक जरिया है. जिनके पास सरकार की जिम्मेदारी है, वो उसके माध्यम से और लाखों कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से देश की सेवा कर रहे हैं. श्रीलंका दौरे के बाद पीएम मोदी रविवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे पीएम तिरूपति में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम ने कहा कि कुछ लोग चुनाव परिणामों के प्रभाव से अभी भी बाहर नहीं निकल पाये हैं. ये उनकी मजबूरी है. पीएम मोदी ने यह कहकर TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा है, जो चुनाव से पहले काफी सक्रिय दिख रहे थे. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी टी़डीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव रिजल्ट के बाद नायडू किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं. मोदी ने कहा कि हमारे लिए चुनाव का अध्याय खत्म हो चुका है. अब 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का अध्याय शुरू हो चुका है. देश के सामने दो बड़े अवसर है, एक अवसर है 2019 महात्मा गांधी के जन्म का 150वां साल और दूसरा है 2022 यानि आजादी के 75 साल. इन अवसरों पर 130 करोड़ देशवासी अगर एक कदम आगे चले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है. पीएम ने कहा, हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं. जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमने खपा दी है. तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमें एक और नया अवसर मिला. चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव मैदान में करना होता है लेकिन जनता जनार्दन का दिल जीतना ये हमें 365 दिन करते रहना है.दिल्ली में देशवासियों ने एक मजबूत सरकार बनाई है और आंध्र प्रदेश में भी जगन रेड्डी की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि मैं जगन रेड्डी को शुभकामनायें देता हूं और वह भी अपने संकल्प के अनुसार राज्य को आगे बढ़ाने के लिए काम करें. मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार आंध्र प्रदेश के लोगों की भलाई और विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध होकर साथ खड़ी रहेगी. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चुनाव में अलग विचार रखते थे, अब चुनाव समाप्त होने के बाद चर्चा कर रहे हैं कि देश में अपेक्षाएं बहुत बढ़ गई हैं. उन्होंने मैं चाहता हूं कि देश के लोगों की अपेक्षाएं बढ़े, आकांक्षाएं बढ़े, कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, अवसरों की तलाश हो, उसे देश की प्रगति के लिए एक उत्तम अवसर माना जाना चाहिए. आज देशभर में जो नई-नई आकांक्षाएं जग रही हैं उसे मैं भारत का सौभाग्य मानता हूं, उज्ज्वल भविष्य की गारंटी मानता हूं. मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव के मैदान में करना होता है लेकिन जनता-जनार्दन का दिल जीतना हमें 365 दिन करते रहना है. यही वजह है कि देश ने हमें इतना बड़ा जनादेश दिया है.हमें सरकारें भी बनानी है और देश भी बनाना है और इसलिए सरकार का उपयोग भी देश बनाने के लिए होना चाहिए, दल को बढ़ाने के लिए करना न हमारी प्रवृत्ति है और न ही उस प्रकार से काम करने के आदी हैं. बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में जनसंपर्क ये हमारा नित्य कर्म है, जनसंवाद हमारी कार्यशैली का हिस्सा है, जनसंग्रह हमारी निरंतर विस्तार की प्रक्रिया का रूप है और जनहित हमारा लक्ष्य है. पीएम ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद आज एक बार फिर भगवान वेंकटेश के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लेने आया हूं.हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं. हम बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी जीव नहीं हैं, हम जनता के सुख-दुख के साथ जुड़े हुए भव्य भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की एक समर्पित व्यवस्था हैं और उसके हम हिस्से हैं. हम चुनाव के बाद भी जन सामान्य के जीवन में बदलाव के लिए हमारे प्रयासों में रत्ती भर भी कमी नहीं आने देंगे. हम ऊपर से हमारे प्रयासों को और व्यापक करेंगे और आंध्र और तमिलनाडु में विशेषतौर पर करके दिखाएंगे. पीएम ने तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा [caption id="attachment_34089" align="alignnone" width="300"] तिरूपति में पूजा करते पीएम.[/caption] पीएम के आंध्र प्रदेश पहुंचने पर सीएम जगन रेड्डी ने जोरदार स्वागत की. पीएम तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की. पीएम के साथ तिरूपति में आंध्र प्रदेश के सीएम ने भी पूजा की.