नई दिल्ली:अमित शाह का एलान, बिहार में NDA के लीडर नीतीश कुमार, 2020 का विधानसभा चुनाव नीतीश के ही लीडरशीप में लड़ेंगे

नई दिल्ली: सेंट्रल होम मिनिस्टर सह बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट अमित शाह ने कहा है कि बिहार में एनडीए मजबूत है.जेडीयू-बीजेपी की दोस्ती अटूट है. बिहार में एनडीएन के लीडर नीतीश कुमार हैं. अगला विधानसभा  (2020) चुनाव भी नीतीश कुमार के लीडरशीप में ही लड़ा जायेगा. अमित शाह ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू में यह बाते कहीं है. अमित शाह के दो टूक के बाद बीजेपी-जेडीयू में मतभेद की कयासों पर पूरी तरह बिराम लग गया है. अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी व जेडीयू दोनों पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही हैं. शाह ने गठबंधन के नेताओं के बीच बहस को लेकर कहा कि 'इन्हें एक स्वस्थ गठबंधन का पैरामीटर माना जाना चाहिए. बस मतभेद को मनभेद में नहीं बदलना चाहिए.उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन 'अटल' है. उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में पिछले चुनाव में जेडीयू को 71 और बीजेपी को 53 सीटें मिली थीं. जेडीयू पिछले चुनाव में महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी. महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी को 80 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं.महागठबंधन ने नीतीश को नेता मान सीएम की कुर्सी दी थी. बाद में नीतीश महागठबंधन छोड़ एनडीए में चले आये. पिछला लोकसभा चुनाव भी नीतीश की पार्टी जेडीयू ने एनडीए के साथ गठबंधन कर लड़ी थी.