नई दिल्ली: गिरिराज का इफ्तार पर नीतीश के खिलाफ तंज से अमित शाह नाराज, फोन पर दी हिदायत, ऐसे बयानों से बचें

नई दिल्ली-पटना: सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह की इफ्तार आयोजन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तंज वाला ट्वीट पर पटना से नई दिल्ली तक राजनीतिक तापमान बढ़ गया. गिरिराज ने नाीतीश, रामविलास पासवान और जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि अगर नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते तो और ज्यादा सुंदर फोटो आते.नीतीश व जेडीयू नेताओं के साथ सुशील मोदी ने भी गिरिराज के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. मामला दिल्ली तक पहुंचा को बीजेपी प्रसिजेंट व सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने गिरिराज के इस ट्वीट पर ऐतराज जाहिर किया. बताया जाता है कि अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि ऐसे बयानों से बचें. गिरिराज के ट्वीट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब गिरिराज इसलिए करते हैं ताकि मीडिया में बने रहें और खबरें आयें. बीजेपी लीडर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश इफ्तार भी करते हैं और छठ पूजा भी.सीएम आवास पर खरना का प्रसाद बांटा जाता है. सीएम फलाहार भी करते हैं और नव वर्ष भी मनाते हैं. मैं हिंदू हूं, इसका मुझे गर्व है. पिछले 25 साल से इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा हूं. जो लोग इफ्तार पर तंज कस रहे हैं, वे तो होली मिलन समारोह भी नहीं करते. [caption id="attachment_33807" align="alignnone" width="300"] गिरिराज का ट्वीट.[/caption] नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी दी थी. सीएम के इफ्तार में बीजेपी लीडर नहीं पहुंचे थे.एलजेपी सुप्रीमो राम विलास पासवान ने भी सोमवार को इफ्तार पार्टी दी, जिसमें नीतीश भी मौजूद थे.जीतन राम मांझी के इफ्तार भी में नीतीश पहुंचे थे. गिरिराज ने इफ्तार की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते...और सुंदर-सुंदर फोटो आते। अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं? जेडीयू के नेताओं ने गिरिराज सिंह के खिलाफ बीजेपी से कार्रवाई करने की मांग भी की थी. बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें. यह वही गिरिराज सिंह हैं, जो चुनाव के वक्त नीतीश जी को 10 बार फोन करते थे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया करते थे. आज वह जो चार लाख से ज्यादा वोट से जीतकर संसद पहुंचे है और मंत्री बने हैं वह नीतीश कुमार की ही देन है.जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा- हम लोग ढोंग नहीं रचते. पूजा-पाठ दिखाने के लिए नहीं करते. टोपी भी पहनते हैं और टीका भी लगाते हैं.