जम्मू कश्मीर: एक जुलाई से शुरु होगी Amarnath Yatra,पंद्रह अगस्त को रक्षा बंधन को होगी समाप्त

जम्मू: बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरु हो रही है. बाबा अमरनाथ यात्रा पंद्रह अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी. राज्यपाल के प्रमुख सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने यात्रा के सफल आयोजन व देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो पाए इस पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. उमंग नरूला ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित समय के भीतर बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए पानी, बिजली, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ठहरने, साधुओं को ठहराने समेत अन्य प्रबंध करें. यह सुनिश्चित किया जाये कि बाबा अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चले और श्रद्धालुओं को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े. देशभर में इस समय बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए एडवांस रिजस्ट्रेशन हो रहा है. यात्रा के लिए दो अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. यात्रा के लिए श्रद्धालु 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक और यस बैंक की देश भर में 440 नामित शाखाओं में जाकर यात्रा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.श्रद्धालु श्री बाबा अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड द्वारा निर्धारित कोटे के अनुरूप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. बोर्ड ने हिदायत दे रखी है कि 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 75 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं हो पायेंगे. जो महिला छह माह से अधिक गर्भवती होगी उसे भी यात्रा पर जाने की अनुमित नहीं दी जायेगी. हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगोंको एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी. हेलिकॉप्टर टिकट ही यात्रा रजिस्ट्रेशन के रूप में मान्य होगा. उन्हें भी यात्रा करने की अनुमति देने से पहले निर्धारित प्रारूप में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा. बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यात्रा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक मार्ग पर 7500 यात्री प्रतिदिन कोटा तय किया है. बैठक में जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा, आईजी जम्मू एमके सिन्हा, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार, जम्मू नगर निगम के कमिश्नर विकास शर्मा, पीएचई, पीडीडी, लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियरों समेत सिविल सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया. वीसी से कठुआ, रामबन और ऊधमपुर के डिप्टी कमिश्नरों ने भाग लिया.