धनबाद:डीसी-एसएसपी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि

  • झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस
धनबाद:डीसी, एसएसपी, डीडीसी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने धरती आबा को श्रद्धांजलि दी है.भगवान बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती के अवसर पर शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के द्वारा बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. [caption id="attachment_41506" align="alignnone" width="300"] धरती आबा को श्रद्धांजिल देते एसएसपी.[/caption] इस अवसर पर डीसी अमित कुमार,एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी बाल किशुन मुंडा, म्यूनिशिपल कमीशनर चंद्र मोहन कश्यप, एसी संदीप कुमार दोराईबुरू, श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, कार्यपालक अभियंता अनुज बांडों, डीएमसी मो अनीश, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा, जे.पी. वालिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने भविष्य की त्रासदी को वर्षों पहले ही भांप लिया था. इसलिए जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था.लोकनायक होने के साथ वे एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे.डीसी व एसएसपी ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. झारखण्ड स्थापना दिवस पर कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संध्या कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर कला निकेतन के द्वारा *नौटंकी में झमेला* नाटक का मंचन किया गया. बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा द्वारा निर्देशित नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि आज अपसंस्कृति के कारण नौटंकी संस्कृति विलुप्त हो रही है. इसे बचाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.झारखण्ड सांस्कृतिक रंगमंच के कलाकारों ने भी नाटक प्रस्तुत किया.कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई.नौटंकी में झमेला नाटक में बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, नूतन सिन्हा, आकाश सहाय, विश्वजीत कुमार, राम मनोहर कुमार सहित अन्य कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.