बिहार: मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के घर से AK 47 व दो हैंड ग्रेनेड बरामद, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर, कभी भी हो सकते हैं अरेस्ट

पटना:पुलिस ने बिहार के मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह के पैतृक घर लदमा से AK 47,दो हैंड ग्रेनेड व 26 राउंड गोली बरामद की है. पुलिस टीम की लीडरशीप कर रहे पटना के रूरल एसपी कांतेश मिश्र मे एके-47 व ग्रेनेड बरामदगी की पुष्टि की है. पटना पुलिस ने बम स्क्वॉड व एटीएस की टीम को भी मौक पर बुलाकर फूरे घर की सर्च की है. एनआइए को भी जांच के लिए सूचना दी गई है. पुलिस के सीनीयर अफसरों की मामले पर हाइ लेवल मीटिंग हुई है. जानकार सूत्रों का कहना है कि पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है. अब एमएलए की कभी भी अरेस्ट किया जा सकता है. पुलिस एमएलए अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर सात घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलायी है. ऑपरेशन के दौरान एके 47 राइफल,दो ग्रेनेड, 26 जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किये गये हैं. टीम में बाढ़ एसडीपीओ लिपि सिंह के साथ कई पुलिस स्टेशनों की पुलिसथी. बीडीओ मजिस्ट्रेट के रुप में शामिल थे. एसडीपीओ ने कहा कि सर्च के दौरान एमएलए के घर में किसी तरह की तोडफ़ोड़ नहीं की गई और न ही किसी मामले में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि पटना पुलिस को अनंत सिंह के घर से आर्म्स की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस अफसरों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और एसएसपी गरिमा मलिक को जानकारी देकर गुप्त तरीके से सर्च ऑपरेशन की तैयारी की. पटना पुलिस के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर देर रात बाढ़ पुलिस स्टेशन पर भेजे गये. रुरल एसपी भी शुक्रवार की अहले सुबह बाढ़ पहुंचे. पुलिस टीम नक्शा बनाकर सुबह चार बजे अनंत सिंह के घर में इंट्री की. तलाशी के दौरान मकान के खपरैल हिस्से से एके-47 राइफल, पांच राउंड गोलियां और मैगजीन मिली. इसके बाद सर्च में दो ग्रेनेड व 21 राउंड कारतूस और मिले. पुलिस इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलायी. घर से आर्म्स जब्ती की कार्रवाई कर पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करायी. रेड करने वाली पुलिस टीम ने एके-47 मिलने के बाद एनआइए, बिहार एसटीएफ और एटीएस को भी इसकी सूचना दी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि आर्म्स मिली है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बंद कमरे से मिली एके 47 पुलिस की सर्च ऑपरेशन के दौरान एमएलए के घर के एक बंद कमरे में बक्से में छिपाकर एके-47 राइफल रखा गया था. राइफल कार्बन पेपर में लपेटकर रखी गई थी. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अनंत सिंह के नये व पुराने घरों एवं गौशाला का कोना-कोना खंगाला. एमएलए के घर के सामने स्थित सामुदायिक भवन की भी तलाशी ली गयी. सर्च ऑपरेशन के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की प्रोबलम से निबटने के 22 पुलिस स्टेशनों की पुलिस को टीम में शामिल किया गया. पुलिसकर्मियों के सेलफोन जब्त कर बंद करा दिये गये थे. गए थे। जिस खपरैल कमरे से आर्म्स बरामद हुआ, वह अनंत सिंह के घर का हिस्सा है या नहीं, इसके लिए देर शाम सीओ कर्मचारी और सरकारी अमीन को नक्शे के साथ बुलाया गया. मकान की देर रात तक नापी होती रही. घर के कागजात भी मंगाए गये थे. रेड के दौरान कई बार बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के का्रण नापी में परेशानी हुई. एटीएस टीम एंबुलेंस से पहुंची एमएलए के घर से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी की सूचना के बाद एटीएस (आतंक निरोधक दस्ता) की टीम फिल्मी अंदाज में एंबुलेंस से लदमा गांव पहुंची. अनंत सिंह के घर के समीपने से पहले ड्राइवर ने एंबुलेंस को घुमा लिया और बैक गियर में आने लगा. पुलिस टीम एंबुलेंस ड्राइवर की हरकत को देखकर अलर्ट हो गयी. इसी बीच एंबुलेंस से एक इंस्पेक्टर बाहर निकला और एएसपी को अपना परिचय दिया. इसके बाद एंबुलेंस को एमएलए के घर तक आने दिया गया. अनंत ने मुंगेर एमपी ललन सिंह पर लगाया आरोप एमएलए अनंत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि मुंगेर एमपी ललन सिंह के इशारे पर ही सरकार यह सब करवा रही है. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह नहीं चाहते हैं कि मैं 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ूं. अनंत सिंह ने कहा कि पुलिस रात दो बजे से घर में तोड़फोड़ कर रही है. मेरे ऊपर कोई कुर्की या जब्ती नहीं है. ललन मेरे पीछे लगे हैं.उन्होंने यह भी कहा कि हमें सीएम नीतीश कुमार से इंसाफ की उम्मीद है. जरूरत पड़ी तो मैं सीएम से मुलाकात भी करूंगा. उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से ललन सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह ने नीलम देवी को भारी मतों से पराजित किया था. कभी सीएम नीतीश के करीबी थे बाहुबली अनंत मोकामा से निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. अनंत कभी नीतीश के करीबी थे. अनंत 2005 में पहली बार जेडीयू के टिकट से विधानसभा चुनाव जीते. वह 2010 में भी जेडीयू के टिकट पर चुनाल लड़े और एमएलए बने. वर्ष 2015 के चुनाव से पहले मर्डर के एक मामले में जेल जाना पर जेडीयू ने अनंत को पार्टी से निलंबित कर दिया. जेल से ही अनंत सिंह ने चुनाव लड़ा और निर्दलीय विधायक बने. अनंत ने जेडीयू कैंडिडेट नीरज कुमार पराजित किया.