झारखंड:हजारीबाग,पलामू व दुमका मेडिकल कॉलेज में एडमिशन आज से, 12-15 सितंबर से होगी क्लास

रांची:झाारखंड के तीनों नये मेडिकल कॉलेजों पलामू, हजारीबाग तथा दुमका में 12 से 15 सितंबर के बीच किसी भी दिन पढ़ाई शुरू हो सकती है.हेल्थ सेकरेटरी डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों तथा संबंधित जिले के डीसी को इस मामले में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा नीट (यूजी), 2019 में सफल छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन तथा औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्तियां मंगाने के बाद गुरुवार को काउंसिलिंग संपन्न हो गई.सीटों का आवंटन शुक्रवार को कर दिया जायेगा.इसी दिन से आरसीएच, नामकुम में तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिए एडमिशन शुरू होगा. एडमिशन 31 अगस्त तक चलेगा. तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन होना है.स्टेट की मेरिट लिस्ट से इसके 85 परसेंट सीटों पर ही एडमिशन होगा. हेल्थ सेकरेटरी डॉ. कुलकर्णी ने तीनों मेडिकल कॉलेजों में आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. हॉस्टल व कॉलेजों में कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, इसे लेकर सारी तैयारी सात दिनों में पूरा करने को कहा है. हॉस्टल में स्टूडेंटों के मेस की व्यवस्था आउटसोर्सिंग से की जायेगी. लाउंड्री सेवा उपलब्ध कराने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है.इस पर आनेवाली खर्च का वहन स्टूडेंटों को ही करना होगा. हेल्थ सेकरेटरी ने पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त विभागाध्यक्षों को सात दिनों के भीतर अपने विभाग में आवश्यकता के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.कॉलेजों में लाइब्रेरी के लिए पुस्तकों की खरीद रिम्स या पीएमसीएच के निर्धारित दर पर की जायेगी. कॉलेज परिसर में भी कैफेटेरिया का संचालन किया जायेगा. स्वास्थ्य सचिव ने कॉलेज परिसर तथा छात्रावास में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे प्राथमिकता के आधार पर लगाने का भी निर्देश दिया है.