बिहार: एक्टर ऋतिक ने Super 30 के संचालक आनंद के पैर छूकर हुआ भावविह्वल

पटना: ऋतिक रोशन की फिल्‍म सुपर 30 की बिहार में धूम मची है. फिल्‍म की कमाई 50 करोड़ से पार कर गयी है. बॉलीवुड एक्‍टर ऋतिक रोशन सुपर 30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार को सम्‍मानित करने के लिए ऋतिक रोशन पटना पहुंचे..उन्‍होंने सुपर 30 के संचालक अानंद कुमार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्‍हें शॉल ओढ़ाकर सम्‍मानित किया. इस दौरान पूरा माहौल भावविह्वल हो गया, हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी ऋतिक रोशन से मिले. बिहार में फिल्‍म सुपर 30 को मंगलवर से टैक्‍स फ्री कर दिया गया है. [caption id="attachment_35666" align="alignnone" width="300"] सुशील मोदी भी ऋतिक रोशन से मिले.[/caption] ऋतिक ने कहा, 'मैं पहली बार पटना आया हूं, लेकिन ऐसा एहसास बिल्कुल नहीं हो रहा. लोगों के हंसते चेहरे मुझमें और भी उत्साह भर रहे हैं. जिस शहर ने आनंद सर को पैदा किया, वह तो खास होगा ही. ऐसा लगता है, जैसे बिहार से मेरा पूर्व जन्म का रिश्ता है. ऋतिक ने बिहारी बोली की तारीफ करते हुए कहा कि ये सीधे दिल में उतर जाती है. सुपर 30 फेम गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि कई बड़े अभिनेताओं का नाम इस फिल्म के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन ऋतिक से अच्छा इस रोल को कोई नहीं निभा सकता है. उन्होंने मेरे जीवन के एक-एक पल को बखूबी निभाया है. जितने भी लोग फिल्म देखकर मुझसे मिल रहे हैं, सभी ने मुझे बस एक ही बात कही है कि मेरे और ऋतिक में कोई भी अंतर नहीं समझ में आ रहा है. ऋतिक रोशन ने आनंद के साथ किया डांस ऋतिक रोशन ने मंच पर कहा कि अभी तक मैंने वो काम किया है, जो आनंद सर करते हैं. अब आनंद सर वो काम करें, जो मैं करता हूं. इसके बाद दोनों ने मंच पर 'इक पल का जीना' गाने का सिग्नेचर स्टेप डांस किया. मौके पर आनंद कुमार के भाई प्रणव भी थे. यह फिल्‍म गुरु पूर्णिमा के दिन से बिहार में टैक्‍स फ्री कर दी गई है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने फिल्‍म सुपर 30 को टैक्‍स फ्री करने का निर्णय किया है. यह निर्णय 16 जुलाई से पूरे बिहार में लागू हो गया है. उल्लेखनीय है कि आनंद कुमार पटना में गरीब बच्‍चों की मेधा तराश कर उन्‍हें आइआइटी (IIT) में प्रवेश दिलाने की मुहिम चला रहे हैं. इसके लिए वे 'सुपर 30' नाम से कोचिंग संस्‍थान चलाते हैं. आनंद के प्रयासों से गरीब रिक्‍शा व चायवालों से लेकर मोची का काम करने व ताड़ी उतारने वालों तक के बच्‍चे आइआइटी में प्रवेश पा चुके हैं. फिल्‍म आनंद के जीवन व उनके इसी कोचिंग संस्‍थान को केंद्र में रखकर बनाई गई है.पटना में कोचिंग संस्‍थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार का घर भी है, जिसे केंद्र में रखकर फिल्‍म बनाई गयी है. इस तरह रील लाइफ के गुरु आनंद गुरु पूर्णिमा के दिन रियल लाइफ आनंद की कर्मभूमि में रहे. फिल्‍म 'सुपर 30' रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्‍म अभी तक 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है. आनंद कुमार का किरदार निभा रहे रितिक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रितिक के साथ पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, नंदिश सिंह अमित साध हैं. फि़ल्म में पटना की संस्‍था 'किलकारी' के 25 बच्चों के साथ आनंद कुमार की कोचिंग के कुछ छात्रों ने भी अहम रोल निभाया है.