धनबाद: एसीबी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने चार्ज लिया,अफसरों की मीटिंग, केस व जांच की रिव्यू

धनबाद: एसीबी धनबाद डिवीजन के नये एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को ज्वाइन कर लिया. ज्वाइन करने के बाद एसपी ने डिवीजन में लंबित केस, जांच की रिव्यू की. डीएसपी व इंस्पेक्टरों के साथ मीटिंग में अफसरों को भ्रष्टाचार से संबंधित केस, जांच आदि की रिव्यू कर कार्रवाई व डिस्पोजल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.एसपी ने एमवीआइ ऑफिस से घूस लेते पकड़े गये एक्युज्ड विशाल जी उर्फ विशाल किशोर व दिलीप कुमार से पूछताछ की. संबंधित केस में आइओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने अफसरों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित कंपलेन किये जाने पर संवेदनापूर्वक कार्रवाई करें. मीटिंग में डीएसपी सह एसीबी पुलिस स्टेशन इंचार्ज समीर कुमार तिर्की, डीएसपी अशोक कुमार गिरि, इंस्पेक्टर नूनूदेव राय, कृष्णानंद सिंह, बिनोद कुमार पासवान, ‍शिव लाल टुड्डू, व जुल्फीकार अली उपस्थित थे. एसपी ने थाना भवन, मालखाना व सिरिस्ता का निरीक्षण किया. साफ-सफाई व मरम्मत कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पब्लिक से अपील घूस मांगे तो कंपलेन करें एसीबी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील किया है कि धनबाद डिवीजन के अंतर्गत स्टेट गर्वमेंट के किसी भी ऑफिस व प्रतिष्ठान में अफसर व स्टाफ किसी काम के एवज में घूस मांगे तो कंपलेन करें. घूस मांगे जाने की कंपलेन टेलीफोन पर या एसीबी ऑफिस धनबाद में आकर करें. घूस मांगे जाने की कंपलेन करें अश्विनी कुमार सिन्हा एसपी-9471736874 एसीबी ऑफिस-0326-2313098 समीर कुमार तिर्की-डीएसपी सह थाना प्रभारी-9470590452