गिरिडीह:एसीबी ने गांवा पुलिस स्टेशन के ASI सत्येन्द्र शर्मा को दो हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

धनबाद:एसीबी धनबाद डिवीजन की टीम ने बुधवार को गिरिडीह जिले के गांवा पुलिस स्टेशन के एएसआइ सत्येंद्र शर्मा को दो हजार रुपये घूस लेते दबोचा.एसीबी की सत्येंद्र के बैरेक की भी तलाशी ली,एसीपी सत्येंद्र को लेकर शाम को धनबाद पहुंची.एएसआइ को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा. गिरिडीह जिला के गांवा की किरण देवी ने धनबाद एसीबी को कंपलेन किया कि जमीन विवाद के केस में गांवा पुलिस स्टेशन के एएसआई सत्येंद्र शर्मा तीन हजार रुपये घूस की मांग कर रहे हैं. एएसआइ केस के आईओ भी है जो केस की डायरी एवं इंजु्यरी रिपोर्ट कोर्ट भेजने के एवज में घूस मांग रहे हैं. पैसे नहीं देने पर केस डायरी एवं इंज्युरी रिपोर्ट कोर्ट नहीं भेज रहे हैं. वह दो हजार रुपये घूस लेनेप र राजी है.एसीबी धनबाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक अफसर गिरिडीह जाकर जांच की तो महिला का आरोप सही पाया गया. एसीबी में एएसआइ के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी. एसीबी टीम बुधवार को गांवा पुलिस स्टेशन के एएसआइ सत्येंद्र शर्मा को महिला से दो हजाार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोची.