नई दिल्ली: DUSU Election में प्रसिडेंट, वाइस प्रसिडेंट व ज्वाइंट सेकरटरी पोस्ट पर ABVP जीती, सेकरेटरी पोस्ट पर NSUI का कब्जा

नई दिल्ली:Delhi University student Union (डुसू)Election में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस बार भी बाजी मारी है.ABVP ने प्रसिडेंट, वाइस प्रसिडेंट व ज्वाइंट सेकरेटरी पोस्ट पर जीत हासिल की है. एनएसयूआई को सेकरेटरी पोस्ट पर जीत मिली है. डूसू में अक्षित दहिया प्रसिडेंट,प्रदीप तंवर वाइस प्रसिडेंट व शिवांगी खरवाल ज्वाइंट सेकरेटरी पोस्ट पर जीते हैं.डूसू के प्रसिडेंट अक्षित दहिया बॉडी बिल्डर भी हैं.NSUI कैंडिडेट आशीष लांबा ने सेकरेटरी पोस्ट पर कबजा जमाया है. एबीवीपी ने तीनों पोस्ट पर NSUI के कैडिडेटों को पराजित किया.चेतना त्यागी अध्यक्ष,अंकित भारती उपाध्यक्ष और अभिषेक छपरवाल संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे थे. किस पोस्ट कैंडिडेटकिस कैंडिडेट को कितने वोट मिले प्रसिडेंट अक्षित दहिया (ABVP)- 29,685 चेतना त्यागी (NSUI)- 10,646 दामिनि केन (AISA)- 5,886 रोशिनी (AIDSO)- 1,460 नोटा- 5,495 वाइस प्रसिडेंट प्रदीप तंवर (ABVP)- 19,858 अंकित भारती (NSUI)- 11,284 आफताब आलम (AISA)- 8,217 दिपिन (INSO)- 1,899 आलम (इंडीपेंडेंट)- 3,896 नोटा- 7,879 सेकरेटरी योगित राठी (ABVP)- 18,881 आशीष लांबा (NSUI)- 20,934 विकास कुमार (AISA)- 6804 नोटा- 6507 ज्वाइंट सेकरेटरी शिवांगी खरवाल (ABVP)- 17,234 अभिषेक छपराना (NSUI)- 14,320 चेतना (AISA)- 10,836 हरीश मलिक (इंडीपेंडेंट)- 3,025 नोटा- 7,695