धनबाद:बाघमारा BJP MLA ढुल्लू महतो से प्रताड़ित फैमिली ने डीसी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की,पुलिस ने बचाया

धनबाद:बाघमारा के बीजेपी MLA Dhulu Mahto के अत्याचार व प्रताड़ना से परेशान अख्तर हवारी ने अपनी फैमिली के साथ बुधवार को धनबाद डीसी ऑफिस के सांमने आत्मदाह की कोशिश की.अख्तर ने पहले  अपने ऊपर पेट्रोल डाला.उसकी पत्नी ने भी बच्चों के शरीर पर पेट्रोल डालने के बाद खुद पर भी उड़ेल ली. मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने अख्तर व उसके परिजनों को पकड़ कोरोसिन व माचिस छीनकर बचा लिया. पुलिस ने सभी समय रहते बचा लिया और इस तरह बड़ी घटना टल गयी. अख्तर व उसके परिजनों को धनबाद पुलिस स्टेशन ले जाकर समझाकर घर पहुंचा दिया गया. घटना से डीसी ऑफिस में कोहराम मच गया था.अख्तर,उसकी पत्नी व बच्चे जोर से चीख-चिला रहे थे. एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस को अख्तर हवारी उसके परिजनों को कंट्रोल करने में काफी मशक्त करनी पड़ी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी थी. अख्तर हवारी का आरोप है कि बाघमारा के एमएलए ढुल्लू महतो के अत्याचर व प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मदाह का फैसला किया. डीसीसी व एसएसपी को लेटर देकर पहले की इसकी जानकारी दी दे दी थी. अख्तर का आरोप है कि ढुल्लू महतो उसे परेशान करते हैं. वह त्रस्त हो चुका है. वह बाघमारा के सेवी आउटसोर्सिंग में ड्राइवर था. एमएलए ढुल्लू महतो ने उसकी पेमेंट बंद करवा दी. पेमेंट नहीं मिलने से वह परिवार समेत भुखमरी की स्थिति में है. ढुल्लू महतो की वजह से उसे किसी और आउटसोर्सिंग में काम भी नहीं मिल रहा है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी बीमार रहती है. इलाज के भी पैसे नहीं हैं. अख्तर का आरोप है कि आउटसोर्सिंग में उसे 15 हजार रुपये वेतन मिलते थे. ढुल्लू पर मंछ छह हजार रुपये मांग रहे थे. विरोध किया, तो ढुल्लू ने आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल जीए से कहकर उसे काम से निकलवा दिया. पेमेंट भी बंद करवा दी. अब उसके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. कोई उसकी मदद नहीं कर रहा. इसलिए वह परिवार के साथ आत्मदाह करने आया था. पुलिस ने उसे बचा लिया.