झारखंड: रामगढ़ चुटूपालू घाटी में भीषण रोड एक्सीडेंट, 10 गाड़ी एक-दूसरे से भिड़े, पांच की मौत, दर्जनों लोग घायल

हजारीबाग:रामगढ़ के चुटूपालू घाटी फोरलेन पर बुधवार की शाम तीन अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई.तीनों एक्सीडेंट में कुल नौ वाहन आपस में टकरा गये जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.एक ट्रैकर पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.एक पैसेंजर ने सदर हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया.एक्सीडेंट में घायल 13 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.रांची से धनबाद जा रहे एक स्वीफ्ट कार में एक लड़की सहित तीन लोग बुरी तरह से दब गये.लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि सबसे पहले रांची की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रेलरने चुटूपालू घाटी के गंडके मोड़ के पास रांची की ही ओर आ रहे पैसेंजर्स से भरे एक ट्रैकर को पीछे से धक्का मार दिया.इससे ट्रैकर पर सवार एक दर्जन भर पैसेंजर्स यात्री घायल हो गये.सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई.इस घटना के कुछ देर बाद ही घाटी में एक माल लदा ट्रेलर अनकंट्रोल होकर डिवाइडर से टकरा कर एक्सीडेंट हो गया. इससे घाटी में एक छोर पर जाम हो गई.इसी दौरान रांची की ओर से आ रहे एक एचपी का एलपीजी गैस टैंकर ने अनकंट्रोल होकर रांची की ओर जा रहे एक पैसेंजर ट्रेकर,एक गैस टैंकर, दो टेंपो,एक डस्टर कार व एक स्वीफ्ट कार को चपेट में ले लिया.इससे रांची की ओर जा रहे ट्रेकर के चार पैसेंजर्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.ट्रेकर पर सवार पांच-छह अन्य देर रात तक घाटी में जाम की स्थिति कायम रही.एक्सीडेंट में मरने वाले चार लोगों की पहचान नहीं पा रही है. मौके पर एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर समेत लोकल पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची हुई थी.