बिहार: बेतिया में अहले सुबह बम विस्फोट से दहला गांव, घर धवस्त, एक की मौत,अफरातफरी मची

बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन ब्लॉक का हरदीपट्टी गांव शनिवार की सुबह बम विस्फोट से दहल उठा.विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि एक किलोमीटर तक का इलाके में आवाज सुनी गयी. पूरे गांव में अंधेरा छा गया. बम बनाने के दौरान हुए इस जबर्दस्त विस्फोट में कई घरों की छत उड़ गई.कई लोग घायल हो गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई है कई घर धवस्त हुए हैं.आसपास का इलाका धुएं से घिर जाने के कारण गांव में भगदड़ मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हरदीपट्टी गांव में शनिवार की सुबह अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज हुई.नुरैन मियां के घर के आसपास का क्षेत्र धुएं से घिर गया.कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.गांव में भगदड़ मच गयी.जब लोग नुरैन मियां के घर के पास पहुंचे तो नुरैन का शरीर पूरी तरह काला हो गया था.झुलसने से उसकी मौत हो गयी थी.नुरैन के पड़ोसी अनारुल का घर विस्फोट के प्रभाव से ध्वस्त हो गया.मलबे में दब कर अनरुल,उसका पुत्र मेराज शब्बू आरा,मुख्तार मियां घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया. बताया जाता है कि नुरैन मियां वर्षों से पटाखा निर्माण का काम करता था,इसी दौरान विस्फोट हुआ है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतक की पहचान चौकट मियां के तीस वर्षीय पुत्र नुरैन मियां के रूप में की गई है.बकौल एसडीपीओ बम विस्फोट में एक युवक की मौत हुई है.आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.