CSIR-CIMFR में 68 पोस्ट की वैकेंसी, प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए हैं 38 पोस्ट, 24 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लीकेशन

केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) बिलासपुर ने 68 पोस्ट पर बहाली होगी। CIMFR ने विज्ञापन निकाला है। इच्छुक कैंडिडेट 24 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। CIMFR ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसोशिएट पद पर बहाली निकाली है। कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

CSIR-CIMFR में 68 पोस्ट की वैकेंसी, प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए हैं 38 पोस्ट, 24 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लीकेशन

नई दिल्ली। केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) ने 68 पोस्ट पर बहाली होगी। CIMFR ने विज्ञापन निकाला है। इच्छुक कैंडिडेट 24 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। CIMFR ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसोशिएट पद पर बहाली निकाली है। इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट CSIR -CIMFR के ऑफिसियल वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

धनबाद: SNMMCH में सेशन 2021-22 भी नहीं बढ़ी MBBS की सीटें, पांच साल में 250 स्टूडेंट हुए डाक्टर बनने से वंचित  

सभी 68 पोस्ट पर बहाली वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। ये इंटरव्यू 16 से 24 फरवरी 2022 को आयोजित होगी।अप्लीकेशन लिए किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीच्युट से किसी भी विषय में बीई, बीएससी, बीटेक, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट, पीजी डिग्री अनिवार्य है। 27 जनवरी से आवेदन लिए जायेंगे। बहाली के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू में किये गये प्रदर्शन के माध्यम से किया जायेगा। बहाली में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु-सीमा पदों के अनुसार है। वेतन 28 हजार तक मिलेगा।

रिक्त पोस्ट की कुल संख्या- 68

प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 38
प्रोजेक्ट एसोसिएट (I) – 28
प्रोजेक्ट एसोसिएट (II) – 02
योग्यता
प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट्स को न्यूनतम 65% अंकों के साथ भूविज्ञान,रसायन विज्ञान में B.Sc या B.Sc (H) की डिग्री का होना अनिवार्य है.
प्रोजेक्ट एसोसिएट – I पद के लिए कैंडिडेट्स न्यूनतम 65% अंकों के साथ भूविज्ञान /अप्लाइड भूविज्ञान और रसायन विज्ञान / रसायन विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना जरुरी है। साथ ही कंप्यूटर साइंस, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech होना जरुरी है।
प्रोजेक्ट एसोसिएट- II के पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ भूविज्ञान /अप्लाइड भूविज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ दो वर्षों का अनुभव भी होना अनिवार्य है।

पोस्टिंग की जगह-बिलासपुर
आयु सीमा

प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 21 से 50 वर्ष के बीच
प्रोजेक्ट एसोशिएट-1 के लिए 21 से 35 वर्ष के बीच
प्रोजेक्ट एसोशिएट-2 के लिए 21 से 35 वर्ष के बीच