राजस्थान: हिंदू लड़के से लव मैरिज के बाद खतरे में मुस्लिम युवती की जान, डीएम से किया कंपलेन

राजस्थान भरतपुर शहर के कोतवाली एरिया के मोहल्ले की मुस्लिम युवती नगमा ने अपने पड़ोसी हिंदू युवक नरेंद्र सैनी घर से भाग कर विगत 22 फरवरी को कोर्ट के जरिए शादी कर ली है। शादी से नाराज होकर अब नगमा के पिता और उसके समुदाय के लोग दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

राजस्थान: हिंदू लड़के से लव मैरिज के बाद खतरे में मुस्लिम युवती की जान, डीएम से किया कंपलेन

भरतपुर। राजस्थान भरतपुर शहर के कोतवाली एरिया के मोहल्ले की मुस्लिम युवती नगमा ने अपने पड़ोसी हिंदू युवक नरेंद्र सैनी घर से भाग कर विगत 22 फरवरी को कोर्ट के जरिए शादी कर ली है। शादी से नाराज होकर अब नगमा के पिता और उसके समुदाय के लोग दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश: भोपाल में क्लर्क निकला करोड़पति, घर से मिल चुके 85 लाख रुपये कैश, EWO रेड में बिगड़ी तबीयत
प्रशासन से लगाई गुहार
नगमा आज अपने हसबैंड नरेंद्र सैनी के साथ मिलकर जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंची। उसने कलेक्टर से गुहार लगाई कि साहब मैं मुस्लिम हूं।  मैंने हिंदू लड़के से शादी कर ली है लेकिन अब मेरे पिता व मेरे मजहब के लोग हमारे दुश्मन बन गये हैं। वे लोग हम दोनों को जान से मार देना चाहते हैं । मैं प्रेगनेंट हूं। मेरी और मेरी कोख में पल रहे बच्चे व हसबैंड की जान बचाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 
दंपत्ति पर 28 जुलाई को हुआ था हमला
नरेंद्र सैनी 28 जुलाई को जब अपनी प्रेगनेंट वाइफ नगमा को दिखाकर हॉस्पिटल से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। तभी सूरजपोल चौराहे के पास नगमा के पिता और परिजनों ने ऑटो से उनको टक्कर मारने की कोशिश की। वाइफ-हसबैंड पर हमले की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह से नगमा और उसका हसबैंड जान बचा कर भाग रहे हैं। पीछे से नगमा का पिता ऑटो से उनको टक्कर मारने की कोशिश कर रहा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने कहा कि दोनों वाइफ-हसबैंड ने प्रार्थना पत्र दिया है कि हमको परिजनों से जान का खतरा है। इसलिए जिला एसपी को पत्र प्रेषित कर कहा गया है कि वाइफ-हसबैंड की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
नगमा ने बताया कि मैंने अपने मोहल्ले में रहने वाले हिंदू लड़के नरेंद्र सैनी से शादी कर ली थी। इस शादी से मेरे परिजन और मेरे मजहब के लोग नाराज हैं। राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर ने हमारी प्रार्थना पर शहर कोतवाली को हमारे लिए सिक्युरिटी मुहैया कराने का निर्देश विगत चार मार्च को दिया था जो नहीं किया गया। आज मैं कलेक्टर से गुहार लगाने आई हूं कि मेरे परिजनों से हमको जान का खतरा है। नगमा के हसबैंड नरेंद्र सैनी ने बताया कि हम दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे इसलिए हम दोनों के बीच प्यार हो गया था। हम दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी।अब मेरी वाइफ के परिजन और उसके मजहब के लोग हमको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए हम कलेक्टर से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने आये हैं।