राजस्थान: कोटा में पांच बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी मां, सभी छह की मौत

राजस्थान को कोटा में अपनै हसबैंड के साथ नियमित झगड़े से परेशान शिवलाल बंजारा की वाइफ बादाम देवी (40) ने कथित तौर पर अपनी पांच नाबालिग बेटियों के साथ एक कुएं में कूद गयी। सभी छह की मौत हो गई। मृतकों में मां बादाम देवी के साथ पांच नाबालिग लड़कियां सावित्री (14), अंकली (आठ), काजल पहचान (छह), गुंजन (चार) और सालकी अर्चना हैं।

राजस्थान: कोटा में पांच बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी मां, सभी छह की मौत

जयपुर। राजस्थान को कोटा में अपनै हसबैंड के साथ नियमित झगड़े से परेशान शिवलाल बंजारा की वाइफ बादाम देवी (40) ने कथित तौर पर अपनी पांच नाबालिग बेटियों के साथ एक कुएं में कूद गयी। सभी छह की मौत हो गई। मृतकों में मां बादाम देवी के साथ पांच नाबालिग लड़कियां सावित्री (14), अंकली (आठ), काजल पहचान (छह), गुंजन (चार) और सालकी अर्चना हैं।

बिहार: गया में मंगोलिया से आया सिक्युरिटी अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव

ग्रामीणों ने रविवार सुबह छह बॉडी को देखा और पुलिस को सूचित किया। घटना के समय उसका हसबैंड रिलेटेवि की शोक में शामिल होने गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना के समय महिला की दो अन्य बेटियां गायत्री (15) और पूनम (सात) सो रही थीं, इसलिए वे बच गईं। चेचट सीओ डीएसपी प्रवीण नायक ने कहा कि प्रथम दृष्टया महिला और उसके हसबैंड के बीच नियमित झगड़े के कारण महिला ने यह कदम उठाया। शिवलाल कंबल और कपड़ा विक्रेता का काम करता था।

सीओ ने कहा कि रविवार की रात को जब यह घटना हुई तो महिला का हसबैंड अपने घर पर मौजूद नहीं था। वह दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार के घर शोक सभा में शामिल होने गया था। चेचट पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र मीणा ने बताया कि कुआं महिला के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह शिवलाल घर लौटा, लेकिन उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि उसकी वाइ्र ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।