कानपुर: महिला मित्र के साथ कार में रंगे हाथ पकड़े गये BJP लीडर, वाइफ ने रोड पर चप्पलों से की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी के एक लोकल लीडर को शनिवार देर रात उनकी वाइफ ने रंगे हाथों उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक पार्क के पास अपनी महिला मित्र के साथ कार बैठे में थे।  इस दौरान वाइफ ने बीच रोड पर चप्पलों से नेताजी की पिटाई कर दी। कुछ पुरुषों और महिलाओं द्वारा चप्पलों से नेताजी को पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। 

कानपुर: महिला मित्र के साथ कार में रंगे हाथ पकड़े गये BJP लीडर, वाइफ ने रोड पर चप्पलों से की पिटाई

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी के एक लोकल लीडर को शनिवार देर रात उनकी वाइफ ने रंगे हाथों उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक पार्क के पास अपनी महिला मित्र के साथ कार बैठे में थे।  इस दौरान वाइफ ने बीच रोड पर चप्पलों से नेताजी की पिटाई कर दी। कुछ पुरुषों और महिलाओं द्वारा चप्पलों से नेताजी को पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत में उमड़ी भीड़, जेल से आये लड़के सम्मानित, गैंगस्टर एक्ट हटाने की मांग
बताया जाता है कि वीडियो में पिटते दिख रहे नेताजी भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर हैं। कथित रूप से एक महिला लीडर के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद मोहित सोनकर की वाइफ, उनके भाइयों और महिला लीडर के हसबैंड ने पिटाई की है। हालांकि ' थ्री सोसाइटीज' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन ले गई। जहां से मोहित और तथाकथित प्रेमिका के हसबैंड को मेडिकल के लिए उर्सला भेजा गया।
बाबूपुरवा क्षेत्र के खटिकाना में रहने वाले मोहित सोनकर बीजेपी बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हैं। हालांकि अब बीजेपी नेताओं का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह शनिवार रात किदवईनगर निवासी एक नेत्री के साथ जूही क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित पार्क के पास कार में बैठे थे। इसी दौरान मोहित की वाइफ आकांक्षा उर्फ मैडम मोनी कर्नलगंज निवासी अपने भाइयों राजा सोनकर, शिशु, प्रशांत, रिंकू और महिला लीडर की हसबैंड के साथ पार्क पहुंचीं।

उन्होंने कार से बाहर निकालकर सोनजक व महिला लीडर की पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में क्षेत्रीय मंत्री मोहित को पत्नी और उसके भाई चप्पलों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ तथाकथित प्रेमिका का हसबैंड भी है, जिसके साथ मोहित की भी हाथापाई हुई। जूही इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहित सोनकर की महिला मित्र के हसबैंड की ओर से मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई है। भाजपा महिला मोर्चा की दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने बताया कि मोहित के साथ पकड़ी गई महिला बीजेपी में किसी पद पर नहीं है। उन्हें पद देने के लिए विचार किया गया था लेकिन एनजीओ चलाने की वजह से पद नहीं दिया गया।

वाइफ का भी वीडियो वायरल, हसबैंड पर लगाये गंभीर आरोप
पिटाई के वीडियो के साथ एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोहित की वाइफ आकांक्षा गंभीर आरोप लगा रही हैं। ‘थ्री सोसाइटीज’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में महिला खुद को मोहित की वाइफ बताते हुए कह रही है कि महिला लीडर कई महीनों से उनके हसबैंड के साथ गलत संबंधों में हैं। दोनों ने उसे मरवाया-पिटवाया, घर से निकलवाया। बाद में सास लेकर घर आईं। महिला लीडर ने शुक्रवार रात नेत्री मेरे फोन पर कॉल की। कहा कि जिंदगी बर्बाद कर देगी।हसबैंड से कहा तो जवाब मिला कि धोखे से मिल गया होगा। वीडियो में वह कह रही हैं कि हसबैंड के साथ संबंधों में रहने वाली महिला बड़ी लीडर है। हसबैंड भी बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री हैं। वह कह रही हैं कि रात 12 बजे से बर्थडे सेलिब्रिशन की तैयारी कर रहे थे। शनिवार रात को मैंने कार में खुद दोनों को गले में हाथ डाले व हरकतें करते पकड़ा। अब हसबैंड बता रहे हैं जनवरी-फरवरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे पहले भी पुलिस से शिकायत कर चुकी हूं।

बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहित सोनकर क्षेत्रीय मंत्री थे लेकिन पिछले महीने ऑफिस आकर अस्वस्थता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।