झारखंड: सुरेंद्र कुमार धनबाद के एसडीओ बने, राज महेश्वरम का ट्रांसफर, स्टेट में 27 नये एसडीएम की पोस्टिंग

स्टेट गवर्नमेंट ने 2018 बैच के आधा दर्जन आइएएस अफसरों को एसडीओ बनाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों  की भी  बतौर एसडीओ  पोस्टिंग की गयी है। स्टेस्टेट गवर्नमेंट ने 2018 बैच के आधा दर्जन आइएएस अफसरों को एसडीओ बनाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों  की भी  बतौर एसडीओ  पोस्टिंग की गयी है। स्टेट के 27 सब डिवीजनों में नये एसडीओ की पोस्टिंग की गयी है। सरायकेला के डीटीओ सुरेंद्र कुमार को धनबाद का एसडीएम बनाया गया है।ट के 27 सब डिवीजनों में नये एसडीओ की पोस्टिंग की गयी है। सरायकेला के डीटीओ सुरेंद्र कुमार को धनबाद का एसडीएम बनाया गया है।

झारखंड: सुरेंद्र कुमार धनबाद के एसडीओ बने, राज महेश्वरम का ट्रांसफर,  स्टेट में 27 नये एसडीएम की पोस्टिंग
धनबाद के नये एसडीओ।

रांची। स्टेट गवर्नमेंट ने 2018 बैच के आधा दर्जन आइएएस अफसरों को एसडीओ बनाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों  की भी  बतौर एसडीओ  पोस्टिंग की गयी है। स्टेट के 27 सब डिवीजनों में नये एसडीओ की पोस्टिंग की गयी है। सरायकेला के डीटीओ सुरेंद्र कुमार को धनबाद का एसडीएम बनाया गया है।

आइएएस अफसर समीरा एस को रांची का नया एसडीओ बनाया गया है। नितीश कुमार सिंह बेरमो एसडीओ को  धालभूमगढ़, अभिजीत सिन्हा प्रतीक्षारत को एसडीओ, चक्रधरपुर,समीरा एस प्रतीक्षारत एसडीओ, रांची सदर,मनीष कुमार प्रतीक्षारत एसडीओ, कोडरमा,रवि आनंद प्रतीक्षारत एसडीओ, गुमला, ऋतुराज प्रतीक्षारत एसडीओ, गोड्डा,दिनेश कुमार यादव प्रतीक्षारत एसडीओ, देवघर,अनंत कुमार सचिव, माडा एसडीओ, बेरमो बनाये गये हैं।

जीतेंद्र कुमार देव गुमला एसडीओ को  महागामा एसडीओ, मो मुमताज अंसारी सीओ, चंदवा एसडीओ, चतरा,सुरेंद्र कुमार डीटीओ, सरायकेला को एसडीओ, धनबाद, रामकृष्ण कुमार सहायक निदेशक, सूडा को एसडीओ, सरायकेला, सत्यवीर रजक कार्यपालक दंडाधिकारी, खूंटी एसडीओ, घाटशिला,मो जियाउल अंसारी अवर सचिव, ऊर्जा एसडीओ, गढ़वा,राजेश कुमार लिंडा कार्यपालक दंडाधिकारी, बगोदर एसडीओ, रंका,अरविंद कुमार लाल डीएसओ, गुमला एसडीओ, लोहरदगा,हरिवंश पंडित एसडीओ, गोड्डा एसडीओ, राजमहल,रंजीत लोहरदा सीओ, बोड़ाम एसडीओ, चांडिल,संजय पांडेय एसडीओ, रंका एसडीओ, जामताड़ा, जयवर्द्धन कुमार सीओ, टुंडी एसडीओ, वंशीधरनगर, ,विद्या भूषण कुमार उप निर्वाची पदाधिकारी, गुमला एसडीओ, हजारीबाग,शशींद्र कुमार बड़ाइक बीडीओ, सिमडेगा एसडीओ, चाईबासा,शंकर एक्का बीडीओ, पालकोट एसडीओ, जगन्नाथपुर,शेखर कुमार बीडीओ, बसंतराय एसडीओ, लातेहार,महेंद्र कुमार सीओ, भंडरा एसडीओ, सिमडेगा,संजय पीएम कुजूर एसडीओ, गोड्डा एसडीओ, बसिया,अजय सिंह बड़ाइक डीडब्लूओ, देवघर को एसडीओ, मेदिनीनगर बनाया गया है।