झारखंड:निशिकांत के ट्वीट से फिर मचा हड़कंप: कहा-ED की रेड में जब्त मोबाइल में गंदी फोटो... WhatsApp में अय्याशी

झारखंड की माइंस व इंडस्ट्री सेकरेटरी पूजा सिंघल की खिलाफ ईडी कार्रवाई के बाद से इस प्रकरण में बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आक्रामक हैं।  निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट से एक बार फिर हड़कंप मचादिया है। निशिकांत ने कहा है कि झारखंड में हाल के दिनों में ईडी की छापेमारी में जब्त मोबाइल से बेहयाई की गंदी फोटो मिली हैं। इनके व्हाटसएप चैट में अय्याशी के ढेर सारे प्रमाण देखे गये हैं।

झारखंड:निशिकांत के ट्वीट से फिर मचा हड़कंप: कहा-ED की रेड में जब्त मोबाइल में गंदी फोटो... WhatsApp में अय्याशी

बीजेपी एमपी ने एक पर एक कई ट्वीट कर फिर से सरकार की बखिया उधेड़ी
रांची। झारखंड की माइंस व इंडस्ट्री सेकरेटरी पूजा सिंघल की खिलाफ ईडी कार्रवाई के बाद से इस प्रकरण में बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आक्रामक हैं। निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट से एक बार फिर हड़कंप मचादिया है। निशिकांत ने कहा है कि झारखंड में हाल के दिनों में ईडी की छापेमारी में जब्त मोबाइल से बेहयाई की गंदी फोटो मिली हैं। इनके व्हाटसएप चैट में अय्याशी के ढेर सारे प्रमाण देखे गये हैं।

बिहार: साइकिल से ऑफिस जाते हैं कटिहार के DM उदयन मिश्रा, स्कूल में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया मिड डे मील

बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने गुरुवार को एक पर एक कई ट्वीट कर फिर से सरकार की बखिया उधेड़ दीं। उन्होंने लिखा- सूत्रों के अनुसार झारखंड में जब्त मोबाइल से जो फोटो व व्हाटसएप चैट मिला है, वह झारखंड के पदाधिकारियों व नेताओं को मुंह ढंकने के लिए मजबूर करेगा।

धनबाद: पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल को मिली CBSE से 10+2 तक कि मान्यता 

उन्होंने लिखा है कि मोबाइल में मिले फोटो और चैट देखकर देश को लगेगा कि आज के दौर का हमारा राज्य झारखंड पुराने दौर के लखनऊ के नवाब वाजिद अलीशाह के जमाने का है, जहां की विलासिता ही सबकुछ है। निशिकांत के इन पंक्तियों के मायने समझें तो उन्होंने इसे नैतिकता को ताक पर रखकर किए गए छैलापन और भोग-विलास से जोड़ा है।