झारखंड: एमपी निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर खोला नया राज... कलसी बिल्डर के यहां झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के धुर राजनीतिक विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद से आक्रामक होकर सीएम पर हमलावर हैं। निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर फिर से बड़ा विस्फोट किया है। उन्होंने लिखा है कि कलसी बिल्डर के यहां झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है? 

झारखंड:  एमपी निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर खोला नया राज... कलसी बिल्डर के यहां झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है?

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के धुर राजनीतिक विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद से आक्रामक होकर सीएम पर हमलावर हैं। निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर फिर से बड़ा विस्फोट किया है। उन्होंने लिखा है कि कलसी बिल्डर के यहां झारखंड के किस नेता का पैसा लगा है? 

यह भी पढ़ें:विदेश में उच्च शिक्षा लेंगे झारखंड के युवा, ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ हुआ एग्रीमेंट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बीजेपी एमपी ने एक और ट्वीट में जानकारी दी कि देवघर जमीन घोटाला की जांच ईडी ने अपने हाथों में लिया है। जानकारी के लिए सीबीआइ इसकी जांच पहले से कर रही है।

निशिकांत ने एक और ट्वीट में झारखंड गवर्नमेंट के कामकाज पर सवाल उठाते हुए लिखा- इस सरकार से एक काम की उम्मीद करना नासमझी है। पूरा का पूरा तंत्र ही राज्य सरकार का भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। 

निशिकांत ने जेएमएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि झारखंड माइनिंग माफिया पार्टी के नेतृत्व में इलिगल माइनिंग में बड़े स्तर पर हेराफेरी हो रही है। इनलोगों ने झारखंड को खोखला करने की शपथ ली है।

बीजेपी एमपी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनि‍धि पंकज मिश्रा के बारे में कहा कि अहम सबूतों के बाद पता चला है कि पंकज मिश्रा मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं, मुश्किलें तो अब इनकी बढ़नी शुरू होगी।