आइनॉक्स ने धनबाद में प्रभातम ग्रैंड मॉल में अपना दूसरा मल्टीप्लेक्स खोला

इंडिया की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स लीज़र लिमिटेड (आइनॉक्स) ने आज धनवाद शहर में अपने दूसरे मल्टीप्लेक्स के लॉन्च की घोषणा की है। यह मल्टीप्लेक्स धैया के प्रभातम ग्रैंड माल में स्थित है। यह टाउन के सबसे प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में से एक है। नये मल्टीप्लेक्स में प्रभावशाली डिजाइन वाले चार ऑडिटोरिया में कुल 888 सीटें हैं। इनमें 26 लक्जरियस रिक्लाइनर सीटें शामिल हैं।

आइनॉक्स ने धनबाद में प्रभातम ग्रैंड मॉल में अपना दूसरा मल्टीप्लेक्स खोला
  • नये सिनेमाघर में चार स्क्रीन्स और कुल 888 सीटें, 26 आरामदेय रिक्लाइनर सीटें 
  • आइनॉक्स धनबाद में चला रहा हैअब आठ स्क्रीनों के साथ दो मल्टीप्लेक्स 
  • देश में आइनॉक्स के सभी सिनेमाघरों का परिचालन करती है100% वैक्सीनेटेड टीमें 

धनबाद। इंडिया की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स लीज़र लिमिटेड (आइनॉक्स) ने आज धनवाद शहर में अपने दूसरे मल्टीप्लेक्स के लॉन्च की घोषणा की है। यह मल्टीप्लेक्स धैया के प्रभातम ग्रैंड माल में स्थित है। यह टाउन के सबसे प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में से एक है। नये मल्टीप्लेक्स में प्रभावशाली डिजाइन वाले चार ऑडिटोरिया में कुल 888 सीटें हैं। इनमें 26 लक्जरियस रिक्लाइनर सीटें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल: फिरहाद हकीम ही होंगे कोलकाता के नये मेयर, माला राय होंगी चेयरमैन

ऑडिटोरिया में एडवांस्ड डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम

आधुनिक डिजाइन वाले इस सिनेमा की शान और वैभव बढ़ाती हैं। मल्टीप्लेक्स की चार सिल्वर स्क्रीन्स में से प्रत्येक आरामदेव है। साउंड तथा प्रोजेक्शन के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिनेमा टेक्नोलॉजी से युक्त है। इस उद्घाटन के साथ आइनॉक्स झारखंड राज्य में अब आठ स्क्रीनों के साथ दो मल्टीप्लेक्स का परिचालन कर रहा है। नये मल्टीप्लेक्स में विजुअल के लिये ऑडिटोरिया में एडवांस्ड डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम है। यह थियेटर्स मेहमानों के लिये डॉल्बी सिस्टम के बेहतरीन साउंड वाले अनुभव की पेशकश करते हैं, ताकि उन्हें गरजनदार एहसास मिले। आकर्षक वातावरण चटकीले 3डी व्यू का पूरक है, जो बोल्फोनी स्मार्ट क्रिस्टल डायमं मॉल्यूशन से पावर्ड है। मल्टीप्लेक्स में कस्टमर्स के लिये अच्छे डिजिटल फीचर्स होंगे, जैसे पेपर-लेम चेक-इन टच स्क्रीन और क्यूआर कोड से सक्षम इंटरैक्टिव टिकटिंग और फूड-ऑर्डरिंग गेस्ट को आइनॉक्स के शानदार सत्कार और खाने-पीने का अनुभव भी मिलेगा।

आइनॉक्स के कस्टमर घर बैठे भी ले सकते हैं खाने-पीने की इन चीजों का आनंद

आइनॉक्स के कस्टमर खाने-पीने की इन चीजों का आनंद घर बैठे भी ले सकते हैं। इसके लिये उन्हें फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म्स, जैसे स्विगी और ज़ोमैटो मे ऑर्डर करना होगा। वे खाद्य एवं पेय के विकल्पों की एक श्रृंखला का मजा ले सकते हैं, जैसे पिज्जा, बर्गर और सैंण्डविच यह चीजें सिनेमाघर से ली जा सकती है। भले ही आप मूवी नहीं देख रहे हो।

नया मल्टीप्लेक्स मनोरंजन, रोमांच, सुविधा और खाने के लिये स्वादिष्ट चीजों का एक संपूर्ण पैकेज

लांचिंग पर अपनी बात रखते हुए आइनॉक्स लीज़र लिमिटेड में रीजनल डायरेक्टर ईस्ट अमितावा गुहा ठाकुरता ने कहा हम धनबाद टाउन में अपना दूसरा मल्टीप्लेक्स खोलकर बहुत उत्साहित है। प्रभातम ग्रैंड मॉल में इस नई प्रॉपर्टी के साथ मनोरंजन का एक अनोखा अनुभव देंगे। यह नया मल्टीप्लेक्स मनोरंजन, रोमांच, सुविधा और खाने के लिये स्वादिष्ट चीजों का एक संपूर्ण पैकेज है। यहां सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के साथ आराम, खास अंदाज और सुविधा है। साथ ही खाने-पीने के लिये विकल्पों की एक व्यापक श्रृंखला भी, जो मूवी नही देखने वालों के लिये भी है। हमें विश्वास है कि रणनीतिक लोकेशन होने के कारण यह धनबाद शहर में सिनेमा के प्रेमियों के लिये मनोरंजन का अगला ठिकाना बनेगा।

देश के 70 शहरों में 662 स्क्रीन वाले 157 मल्टीप्लेक्सेस

सिनेमा को 100% वैक्सीनेटेड टीम चलायेगी। यह सुनिश्चित करने के अलावा आइनॉक्स राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं में निर्दिष्ट हर निर्देश का पालन कर रहा है। आइनॉक्स ने #SafetyFirst नामक आरोग्य की एक पहल चलाई है। इसमें सरकारी अधिकारियों द्वारा बनाये गये उपायों और कंपनी द्वारा क्रियान्वित अतिरिक्त उपायों का मेल है। मीटिंग के लिये बताये गये प्रतिबंधों का पालन करने के अलावा सिनेमाघरों को बार-बार डीप क्लीन किया जायेगा। सभी कस्टमर टच पॉइंट्स का डिमडफेक्शन किया जायेगा। जैसे प्रवेश, बॉक्स-ऑफिस, लॉबी, ऑडिटोरियम, खाने-पीने की चीजों के काउंटर, रेस्टरूम और निकास द्वार। ज्यादा बेहतर साफ-सफाई देने के प्रयास में मास्क का जरूरी होना तापमान की जांच, ई-टिकट, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और एंट्री और ताजी हवा की ज्यादा मात्रा जैसे प्रोटोकॉल्स को भी क्रियान्वित किया गया है।

आइनॉक्स का लक्ष्य सिनेमा देखने के संपूर्ण अनुभव को डिजिटल रूप से इनेबल और स्पर्शरहित बनाना है। आइनॉक्स ई-टिकट्स के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करता है और मूबी से पहले काउंटर पर आने वाले मेहमानों को भी ई-टिकट दिये जायेंगे। इस लॉन्च के साथ, आइनॉक्स देश के 70 शहरों में 662 स्क्रीन वाले 157 मल्टीप्लेक्सेस तक अपनी उपस्थिति बायेगा। देश के पूर्वी भाग में 97 स्क्रीनों के साथ उसके 26 मल्टीप्लेक्सेस हैं।