गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने मिनिस्टर्स के बीच विभागों का किया बंटवारा  

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मिनिस्टर्स के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। 10 कैबिनेट, पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले व नौ राज्यमंत्रियों को में मनीषा वकील व निमीषा सुथार दो महिला चेहरा शामिल हैं।  को लिया गया। निमीषा विगत उपचुनाव में मोरवा हड़फ सीट से चुनाव जीती हैं। 

गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने मिनिस्टर्स के बीच विभागों का किया बंटवारा  
गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल (फाइल फोटो)।

अहमदाबाद। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मिनिस्टर्स के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। 10 कैबिनेट, पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले व नौ राज्यमंत्रियों को में मनीषा वकील व निमीषा सुथार दो महिला चेहरा शामिल हैं।  को लिया गया। निमीषा विगत उपचुनाव में मोरवा हड़फ सीट से चुनाव जीती हैं। 

विराट कोहली की घोषणा, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद छोड़ देंगे टी20 टीम की कप्तानी

मनीषा को महिला व बाल कल्याण का स्वतंत्र प्रभार व निमीषा को आदिवासी विकास, स्वा स्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। पूर्णेश मोदी को राजस्व तथा गृह राज्यतमंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा हर्ष संघवी को दिया गया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल: प्रशासनिक सुधार, ग्रृह, पुलिस हाउसिंग, सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास, उद्योग, खान-खनिज, नर्मदा व बंदरगाह

कैबिनेट मंत्री

राजेंद्र त्रिवेदी राजस्व, कानून, न्याय व संसदीय मामले

जीतूभाई वाघाणी प्राथमिक, माध्यामिक व उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा

ऋषि‍केश पटेल स्वा‍स्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल शिक्षा, जलापूर्ति

पूर्णेश मोदी मार्ग एवं मकान, परिवहन

राघवजी पटेल क्रषि , पशुपालन एवं गौसंवर्धन

कनुभाई देसाई वित्त , ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल
किरीट सिंह राणा वन, पर्यावरण, क्लाइेमेट चेंज

नरेश पटेल आदिवासी विकास, अन्ना एवं नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक सुरक्षा

प्रदीप सिंह परमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

अर्जुन सिंह चौहाण ग्राम विकास एवं ग्राम गृह निर्माण

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
हर्ष संघवी ग्रह, आबकारी, जेल, खेलकूद, युवा सेवा, गैर गुजरातियों का विभाग, पुलिस हाउसिंग

जगदीश पंचाल,विश्वतकर्मा कुटीर उद्योग, सहकार, नमक उद्योग व प्रोटोकोल, वन एवं पर्यावरण

ब्रिजेश मेरजा श्रम, रोजगार, पंचायत

जीतुभाई चौधरी कल्पसर, मतस्य उद्योग

मनीषा बेन वकील महिला एवं बाल कल्याण

राज्यमंत्री

मुकेश पटेल क्रषि , ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल

निमीषा सुथार आदिवासी विकास, स्वास्थ्पय एवं परिवार कलयाण

अरविंद रैयाणी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, यात्राधाम विकास

कुबेर डिंडोर उच्चा, तकनीकी शिक्षा एवं संसदीय मामले

कीर्तिसिंह वाघेला प्राथमिक, माध्यामिक व प्रौढ शिक्षा

गजेंद्र सिंह परमार अन्न व नागरिक आपूर्ति, ग्राहक सुरक्षा
आर सी मकवाणा सामाजिक न्यानय एवं अधिकारिता

विनोदभाई मोरडिया शहरी विकास, शहरी ग्रह निर्माण

देवाभाई मालम पशुपालन एवं गौसंवर्धन