धनबाद: BCCL के जीएम समेत तीन नये कोरोना पेसेंट मिले, कोविड हॉस्पीटल में एक की मौत

कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार को तीन नये कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 291 हो गयी है।

धनबाद: BCCL के जीएम समेत तीन नये कोरोना पेसेंट मिले, कोविड हॉस्पीटल में एक की मौत


पॉजिटिव मिले

  • जिले में 291 कोरोना संक्रमित
  • 202 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक कोरोना से चार की मौत

धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार को तीन नये कोरोना से संक्रमित मिले हैं। डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है।इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 291 हो गयी है। कोविड-19 हॉस्पीटल ( सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट 69 साल के एक पेसेंट की देर रात मौत हो गयी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है।जिले में अभी 82 एक्टिव केस हैं।

डॉक्टर भी संक्रमित मिले

जिले में शनिवार को मिले नये कोरोना पेसेंट में बीसीसीएल के GM ( P & IR) एके दुबे, सेंट्रल हॉस्पीटल के रिटायर्ड डॉक्टर व झरिया की एक लड़की है। रिटायर्ड डॉक्टर की वाइफ सेंट्रल हॉस्पीटल में ही डॉक्टर हैं। झरिया की लड़की पिछले दिनों हावड़ा से लौटी थी। वह प्राइवेट लैब पैथ काइंड में जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। तीनों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम तीनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही है।

जीएम के संक्रमित होने से कोयला भवन में हड़कंप
बीसीसीएल के GM ( P & IR) एके दुबे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कंपनी हेडक्वार्टरकोयला भवन में हड़कंप मच गया है। जीएम ( P & IR) के संपर्क में पर डे बड़ी संख्या में BCCL के अफसर व स्टाफ संपर्क में आते हैं। जीएम सीधे सीएमडी समेत अन्य डायरेक्टर के भी संपर्क में रहते हैं। जीएम का ऑफिस कोयला भवन के फस्ट फ्लोर पर है। कोयला भवन में काम करने वाले अधिकांश अफसर व स्टाफ उनके संपर्क में आये हैं। डीपी, सीएमएस जीएम एडमिसट्रेशन,  सीएसआर, लीगल स्टेट समेत कई जीएम सीधे जीएम ( P & IR) के संपर्क में रहते हैं। अब इन सभी डिपार्टमेंट में काम करने वालों को कोरोना संक्रमण का भय व्याप्त है। जीएम ने पिछले दिनों दो-दो बार कोविड-19 हॉस्पीटल का निरीक्षण किया था। धनबाद में बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पीटल को ही कोविड हॉस्पीटल बनाया गया है। 
कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत बुजुर्ग की मौत, मां व भाई की जा चुकी है जान
कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत कतरास निवासी 69 साल के बुजुर्ग की शनिवार की रात मौत हो गयी है। डीसी ने पेसेंट के मौत की पुष्टि की है। हॉस्पीटल में पेसेंट की मौत से अन्य इलाजरत पेसेंट सहमें हुए हैं। कोविड हॉस्पीटल में किसी पेसेंट की यह पहली मौत है। पेसेंट आठ जुलाई से हॉस्पीटल में इलाजरत था। बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित 88 साल के मां की चार जुलाई को चास के एक हॉस्पीटल में मौत हो गयी थी। मौत के बाद महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुजुर्ग के एक 65 साल के भाई की भी सुबह में मौत हो गयी थी। वह रिसोर्ट में ही कोरेंटिन था। सांस लेने में परेशानी के बाद उसे पीएमसीएच में लाया गया था। जहां मौत हो गयी थी। वह कई दिनों से बीमार था। अब बॉडी का स्वाब जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत का कारण क्या है?
21 पेसेंट संक्रमण मुक्त हुए

कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत 21 लोग संक्रमण मुक्त हो गये हैं। सभी को रविवार को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया जायेगा। आज रिपीट टेस्ट के लिए 23 लोगों का सैंपल लिया गया था। इसमें से दो कि रिपोर्ट पॉजिटिव व शेष की रिपोर्ट निगेटिव आयी।