धनबाद: कोल बिजनसमैन पप्पू मंडल के घर फायरिंग में पुलिस कंफ्यूज, संदेह किसी पे व जिम्मेवारी ले रहा कोई और

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया विकास नगर निवासी कोल बिजनसमैन पप्पू मंडल के घर में रविवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस को शक किसी पर और घटना की जि‍म्मेहवारी ले रहा कोई और। इस मामले में पुलिस अमन के गुर्गे छोटु उर्फ आशीष रंजन की तलाश तेज कर दी है। दूसरी ओर प्रिंस का गुर्गा मेजर एक विडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेवारी ले रहा है।  

धनबाद: कोल बिजनसमैन पप्पू  मंडल के घर फायरिंग में पुलिस कंफ्यूज, संदेह किसी पे व जिम्मेवारी ले रहा कोई और
  • प्रिंस का गुर्गा मेजर एक विडियो जारी कर हमले की ले रहा जिम्मेवारी 

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया विकास नगर निवासी कोल बिजनसमैन पप्पू मंडल के घर में रविवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस को शक किसी पर और घटना की जि‍म्मेहवारी ले रहा कोई और। इस मामले में पुलिस अमन के गुर्गे छोटु उर्फ आशीष रंजन की तलाश तेज कर दी है। दूसरी ओर प्रिंस का गुर्गा मेजर एक विडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेवारी ले रहा है।  

यह भी पढे़ं:झारखंड: पंकज मिश्रा को सीआईपी में शिफ्ट, रिम्स से जबरन ले गई पुलिस, खाली कराया कमरा
प्रिंस खान खुद को छोटे सरकार के रूप में प्रस्तु्त करता है। उसी का गुर्गा मेजर कल बिजनमसैन पप्पुे मंडल के घर में हुई फायरिंग की जिम्मेवारी ले रहा है। पुलिस अमन के गुर्गे छोटू की तलाश तेज कर दी है। अब सच्चाेई का खुलासा मामले जांच के बाद ही हो पायेगा। विकास नगर में रविवार की सुबह फायरिंग करने के बाद तीनों क्रिमिनसलोंने छोटू सिंह के नाम से उनके घर के बाहर पर्चा फेंक दिया है। हालांकि उसमें रंगदारी की रकम नहीं लिखी है। 
धनबाद जिले में बहुचर्चित वासेपुर के डान के नाम से मशहूर फहीम खान को चुनाती देकर खुद को वासेपुर का छोटे सरकार घोषित करने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से एक और धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भी एक शख्स जिसने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा है अपने हाथों में बंदूक और सामने बेड पर हथियारों की नुमाइश करते हुए धनबाद के बिजनसमैन को धमकी देता नजर आ रहा है।कतरास के मार्बल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पिछले दिनों चली गोली हो या फिर मटकुरिया के विकासनगर में रहने वाले कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर पर हुई फायरिंग की घटना इन दोनो ही घटना की जिम्मेदारी लेते हुए छोटे सरकार के नाम पर एक और तालीबानी फरमान का विडियो धनबाद में वायरल हुआ है। इस विडियो मे शख्स खुद को छोटे सरकार का आदमी बतला रहा है। हथियारों की नुमाइश करते हुए पीड़ित दोनों व्यवसायियों को छोटे सरकार की बात मान लेने की भी धमकी दे रहा है।

फरार प्रिंस का कई वीडियो हो चुका है वायरल
प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार का कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। एक वीडियो पिछले साल 24 अगस्त को सामने आया था, जिसमें वह बादशाह नामक युवक पर लाठियां बरसाता नजर आ रहा था। इसके बाद दूसरे वीडियो में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल इरफान पर पैसे लेकर गैंग्स को सूचना लीक करने का आरोप लगाया था। इसके बाद नन्हे मर्डर केस के बाद प्रिंस ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिमेवारी ली थी। ऐसे ही उसने कई अलग अलग धमकी भरा वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने की कोशिश कर चुका है। उसी कड़ी में एक और वीडियो जारी कर उसने बिजनसमैन में भय फैलने का प्रयास किया है।

 मेजर ने वीडियो में कहा   

मेजर वीडियो में चेहरा ढक रखा है। वीडियो में वह बोल रहा है कि कतरास के मार्बल दुकान पर भी उसी के  लोगों ने फायरिंग की थी। जो भी छोटे सरकार की बात नहीं मानेगा। उसे मार दिया जायेगा

पहले से ही उछलता रहा है छोटू का नाम

जेसी मल्लिक निवासी छोटू कतरास न‍िवासी नीरज तिवारी की हत्या के बाद से ही फरार है। नीरज पुलिस मुखबिर का आरोप‍ित था। छोटू का नाम इससे पहले भी अपराध की दुन‍िया में उछलता रहा है। प‍िछले द‍िनों जब धनबाद में प्रस‍िद्ध डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगी गई थी उसमें भी छोटू का नाम सामने आया था। दरअसल जब अमन स‍िंंह ने डाक्टर समीर से रंगदारी मांगी थी तो भी छोटू  के नाम का इस्तेमाल हुआ था। पप्पु मंडल केंदुआ व पुटकी में कोयले का काम करते है। गौरतलब है कि अमन सिंह कोयला कारोबारियों से लगातार रंगदारी वसूल रहा है। जो पैसा नहीं दे रहा है उसे धमकी भी दी जा रही है।

नन्हें की मर्डर के बाद से फरार है प्रिंस

नया बाजार जमीन कारोबारी नन्हें की मर्डर के बाद से ही प्रिंस खान फरार है। फरारी में उसने दो - तीन ठेकेदार व कारोबारियों के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। वहीं कई लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस दौरान प्रिंस ने एक दर्जन विडियो जारी किया है। मगर अभी तक धनबाद पुलिस उसे और उसके भाई गोपी खान को अरेस्ट नहीं कर पाई है।